News in Hindi
हो नगर-नगर में बाहुबली सारी धरती धर्मस्थल हो...हम यही कामना करते है.....!!! भगवान बाहुबली @ बड़ा गाँव.. 30km from Delhi
Source: © Facebook
आगरा में विराजित आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज को आहार दान देते विद्वान प. रतन लाल जी बैनाडा, व पीछे लगभग 150 लोगों की लम्बी श्रंखला, आहार दान देने के लिये अपनी बारी का इंतजार करते हुये! #AcharyaGyansagar
आज रविवार की प्रात: कालीन प्रवचन सभा में भी विशाल जन समूहू उमड़ा! महाराज जी ने संवर और निर्जरा तत्व पर अपना प्रवचन आधारित करते हुये बताया कि ये दो तत्व से मात्र मुनिराज ही अपना कल्याण नहीं करते अपितु गर्हस्थ भी लौकिक जीवन में इन तत्व के सिद्धांत का अमल करते हुये अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं! उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रावक को आलोचना पाठ का स्तवन नित्य करना चाहिए!
Source: © Facebook
आचार्य भगवान के 51वें चातुर्मास के लिए खुजराहो मैं 9 कलश स्थापित हुए
1. 207 कलश श्री तरुण जी काला मुंबई
2. 151 कलश डॉ सुभाष जी शाह मुंबई
3. 117 कलश श्री राजेंद्र जी हुकुम काका कोटा
4. 108 कलश श्री उत्तम चंद जी कटनी कोयला वाले
5. 131 कलश श्री प्रेमी जी परिवार सतना रायपुर
6. 108 कलश श्री प्रभात जी मुंबई
7. 108 कलश श्री ऋषि शाह पुत्र राजा भैया सूरत
8. 54 कलश श्री सुभाष जी भोपाल
8. 51 कलश पुष्पा जी बैनाडा परिवार आगरा
9. 252 कलश श्री अशोक जी सुरेश जी पाटनी किशनगढ़
इन सभी की पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना
Source: © Facebook
#चातुर्मास_कलश_स्थापना_खजुराहो LIVE UPDATE 🙏
आज आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज के चातुर्मास कलश स्थापना का कार्यक्रम खजुराहो में चल रहा है प्रथम चातुर्मास कलश का सौभाग्य श्री तरुण रजनी काला,ब्यावर-मुंबई, द्वितीय कलश का सौभाग्य ब्र. डाॅ. सुहाष शहा मुम्बई, तृतीय कलश का सौभाग्य श्री हुकम चंद हरसौरा 'काका परिवार' कोटा,राजस्थान, चतुर्थ कलश का सौभाग्य श्री उत्तमचन्द्र जैन कटनी,म.प्र.
Source: © Facebook
पूना के सुप्रसिद्ध डॉक्टर जीवदया, शाकाहार, आहिंसा के पुजारी डॉक्टर कल्याण गंगवाल द्वारा 1 लाख अजैन लोगोंने लिया शाकाहार और व्यसनमुक्ति का संकल्प । महाराष्ट्र के कोपरगाँव / शिर्डी के समीप के जंगली महाराज आश्रम में बाबा ॐ गुरुदेव आत्मामालिक जंगली महाराज के और उपस्थित 200 से ज़्यादा संतोकी सानिध्यमें संकल्प लिया । #KalyanGangwal • #Ahinsa 🙂🙂
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
खजुराहो में आगमन का प्रथम दिन था। मंदिर से आहार के लिए संघ निकला, प्रभु के दर्शन करते ही आचार्यश्री के मुख से निकला- " रत्नत्रय की वृद्धि हो भगवन्!" आचार्यश्री चर्या के प्रति प्रतिपल सजग रहते है वह कह रहे है कि विशुद्धि बढती रहे, जितनी विशुद्धि बढेगी, उतने क्षण कर्मनिर्जरा के होंगे, जीवमात्र के लिए तो यह कर्म निर्जरा ही उपादेय है।
-मुनि संधानसागर (संघस्थ- आचार्य विद्यासागर मुनिराज)
Source: © Facebook
आचार्य श्री के शिष्य मुनि प्रणम्यसागर जी चंद्रसागर जी.. चातुर्मास कलश स्थापना @ प्रशांत विहार, रोहिणी दिल्ली!! Glorious 🙂🙏 Pitampura is nearest metro station!
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
आचार्य श्री विद्यासागर से खजुराहो में मिलकर बोले अमेरिकन राजदूत केनिथ जस्टर सप्ताह में एक दिन रहेंगे शाकाहारी
अमेरिकन राजदूत केनिथ जस्टर शनिवार को खजुराहो पहुंचे। उन्होंने पहले पूर्वी मंदिर समूह का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात की। आचार्य श्री ने केनिथ जस्टर को शाकाहार के महत्व के संबंध में समझाया। प्रभावित होकर राजदूत ने आचार्य को सप्ताह में एक दिन पूर्ण शाकाहार व्रत रखने का भरोसा दिया है। शाम को करीब 5 बजे वे पश्चिम मंदिर समूह पहुंचे। यहां वे साइलेंट जून में मौजूद घास चर रहे एक बैल की फोटो को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। नई दिल्ली स्थित अमेरिकन दूतावास के राजदूत केनिथ जस्टर शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से खजुराहो पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। केनिथ जस्टर के साथ दूतावास के अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। तीन दिन के दौरे पर पहुंचे राजदूत ने पहले दिन पूर्वी मंदिर समूह में भ्रमण किया। पूर्वी मंदिर समूह में जैन मंदिर भी हैं। उन्हें खजुराहो के वरिष्ठ गाइड ब्रजेंद्र सिंह मामा ने घुमाया। जैन मंदिर में ही आचार्य विद्यासागर ससंघ ठहरे हुए हैं।
इस पर राजदूत ने आचार्य से मुलाकात की। गाइड ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि आचार्य विद्यासागर ने राजदूत को शाकाहार के महत्व के संबंध में बताया। आचार्य से प्रभावित होकर राजदूत केनिथ जस्टर ने कहा कि वे भी शाकाहार को बढ़ावा देंगे। साथ ही खुद भी सप्ताह में एक दिन पूर्ण शाकाहार व्रत रखेंगे।
Source: © Facebook