News in Hindi
Video
Source: © Facebook
*आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत प्रवचन का विडियो:
*तन मन और आत्मा: वीडियो श्रंखला २*
👉 *खुद सुने व अन्यों को सुनायें*
*- Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482
संप्रेषक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻
👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ
प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
🌸 *तेरापंथ क्विज प्रतियोगिता (Online) का परिणाम घोषित* 🌸
*तेरापंथ समाज की पहली Online प्रतियोगिता में दिखा जबरदस्त उत्साह*
*देश-विदेश के 5972 लोगों ने किया था रजिस्ट्रेशन*
तेरापंथ स्थापना दिवस (27 जुलाई 2018) के अवसर पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा द्वारा आयोजित धर्मसंघ की प्रथम Online प्रतियोगिता में लोगों का जबरदस्त उत्साह दिखा। Terapanth एप पर होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए एन्ड्रोएड व आईफोन के माध्यम से भारत और अन्य देशों के 5972 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया।
100 अंकों की इस प्रतियोगिता में दो प्रतियोगियों ने समान रूप से 88 अंक तथा तीन प्रतियोगियों ने समान रूप से 86 अंक प्राप्त किए। प्रथम दो स्थान प्राप्तकर्ताओं के बीच पुनः प्रश्नों के माध्यम से प्रथम व द्वितीय का निर्णय किया गया। इसी प्रकार 86 अंक प्राप्तकर्ताओं के बीच प्रश्नों के माध्यम से तृतीय स्थान विजेता का निर्णय किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है--
*प्रथम स्थान*: ऐश्वर्या बोथरा - बीकानेर
*द्वितीय स्थान*: मोनिका बैद - नोखा
*तृतीय स्थान*: मोनिका छाजेड़ - लूणकरणसर
*प्रोत्साहन पुरस्कार*:
1. प्रतिभा सुराणा - USA
2. शकुन्तला बडाला - भीलवाड़ा
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की ओर से सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी प्रतियोगियों के उत्साह के लिए उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद। विजेताओं को महासभा द्वारा किसी विशेष अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी सूचना उन्हें यथासमय प्रेषित कर दी जाएगी। सभी प्रतियोगियों को महासभा की ओर से सहभागिता सर्टिफिकेट प्रेषित किया जाएगा। निर्धारित समय सीमा में सभी प्रश्नों के उत्तर सम्प्रेषित न कर सकने के कारण परिणाम से वंचित रहने वाले सभी सम्भागियों को भी यह सर्टिफिकेट प्रेषित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन और परिचलन में युवा कार्यकर्ता श्री उमेश सेठिया, जलगांव एवं उनकी टीम का निष्ठापूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। श्रीमती वन्दना बरड़िया, काठमांडू ने भी इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सबके प्रति हार्दिक साधुवाद।
महासभा द्वारा भविष्य में भी समय-समय पर धर्मसंघ के विशेष अवसरों पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा। सम्पूर्ण श्रावक समाज का धार्मिक उत्साह और ज्ञानार्जन के प्रति ललक देखकर महासभा परिवार सात्विक गौरव की अनुभूति कर रहा है।
🙏🏻संप्रसारक🙏🏻
*सूचना एवं प्रसारण विभाग*
*जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा*