News in Hindi
आगरा में चातुर्मास हेतु विराजित प. पूज्य पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराज को आहारदान देते राष्ट्रीय विद्वान प. रतन लाल जी बैनाडा व पीछे लगभग 150 लोगों की लम्बी श्रंखला आहारदान देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुये..
आज रविवार की प्रात: कालीन प्रवचन सभा में भी विशाल जन समूहू उमड़ा!
आचार्य श्री ने संवर और निर्जरा तत्व पर प्रवचन करते हुये बताया कि ये दो तत्व से मात्र मुनिराज ही अपना कल्याण नहीं करते अपितु गृहस्थ भी लौकिक जीवन में इन तत्व के सिद्धांत का अमल करते हुये अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं! उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रावक को आलोचना पाठ का स्तवन नित्य करना चाहिए!
दैनिक कार्यक्रम:-
प्रवचन प्रातः 8.30
स्वाध्याय, मध्यान्ह 3.00
गुरु भक्ति सायं 6 बजे
वैयाव्रती रात्री 9 बजे
Source: © Facebook
Source: © Facebook