25.11.2021: Jain Terapanth News

Published: 25.11.2021

Posted on 25.11.2021 09:48

परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज के विहार व मुख्य प्रवचन की मनमोहक तस्वीरें 25-11-2021

Photos of Jain Terapanth News post


🙏🏻आज का त्याग🙏🏻

🌞 सुप्रभात 🌞

हाथ जोड़कर एक बार "नमस्कार महामंत्र" गिनके
कमेंट में "त्याग है" लिखें।

प्रतिदिन छोटे छोटे नियम लेकर कर्म निर्जरा करने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं के प्रति बारम्बार अनुमोदना।

प्रस्तुति:
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

#आज_का_त्याग #Tyaag_By_ABTYPJTN #निर्जरा_हेतु_त्याग #जैन_तेरापंथ #श्वेताम्बर #ABTYPJTN


*🏳️‍🌈 विहार - प्रवास* 🏳️‍🌈

*दिनांक 25 नवंबर 2021, गुरुवार*

संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
==========================
*परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी*
अपनी धवल सेना के साथ कोटा की और विहार करते हुए राजकीय देवनारायण आदर्श बालिका छात्रावास, बेगूँ, जिला चित्तौड़गढ़ पधारेंगे।

*लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।*

https://maps.app.goo.gl/VaH7GiBiQTRqtDMe6

*राजस्थान प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा 2 महाप्रज्ञ भवन, आज़ाद नगर भीलवाड़ा विराज रहे है।
◆ मुनिश्री कुलदीप मुनि एवं
◆ मुनिश्री राजकुमार जी स्वामी तेरापन्थ भवन, नागौरी गार्डन, भीलवाड़ा में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री रमेशजी जयाचार्य भवन, आर सी व्यास से विहार करके मांडल जिला भीलवाड़ा पधारेगे।
◆ मुनिश्री उदित कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ढीकोला ग्राम से विहार करके शाहपुरा पधारेगे।
◆ मुनिश्री धर्मेंश कुमार जी ठाणा - 3, तेरापन्थ भवन टापरा विराज रहे है।
◆ मुनिश्री स्वस्तिक कुमार जी आदि ठाणा 2 उत्तरलाई से विहार कर कवास विराजेंगे।
◆ साध्वीश्री शान्ताकुमारी जी ठाणा 3 बोथरा भवन, गंगाशहर में प्रवास कर रहे है।

*गुजरात प्रान्त*
◆ डॉ. मुनिश्री मदन कुमार जी ठाणा 2 चानसोल से विहार करके खेरालु वृंदावन चौकड़ी प्रजापति समाज की वाड़ी में पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभाजी आदि साध्वीवृन्द अंबाजी तरफ बामनोज शाला हड़ाद से राणपुर बंगला पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा 5 शीवालीक रेसीडेंसी,
A - 102, प्रथम तल्ला, ( First floor)
कमलकुंज सोसायटी के पास, एयरपोर्ट रोड ,शाहीबाग अहमदाबाद विराज रहे है।

*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी चंदनबाला जी‌ ठाणा-6 सुबह 7:15 बजे मंगलम सोसाइटी से विहार करके हेमंत जी बोथरा के आफीस, वाड़ी, अमरावती रोड में पधारेगें।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञाश्रीजी आदि ठाणा 4 इचलकरंजी नाकोड़ा नगर स्थित दीपचन्दजी तलेसरा के निवास स्थान विराजेगें।

*कर्नाटक प्रान्त*
◆शासनश्री साध्वी श्री कंचनप्रभाजी आदि ठाणा 5, श्रीमती सरोज जी आर बैद श्री रितेश जी बैद, बीइमल लेआउट, राजराजेश्वरीनगर, बैंगलोर के निवास स्थान से विहार कर के श्री उम्मेद सिंह जी राजेन्द्र जी गोलछा बीइमल लेआउट, राजराजेश्वरीनगर, बैंगलोर निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वी श्री लावण्या श्री जी आदि ठाणा-3, श्री जीतमल जी नागसेठिया एल.एन. पुरम, बैंगलोरके निवास स्थान से विहार कर के श्री संजय जी मालू एटा गार्डन, बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा-4, श्री शांतिलाल जी बाबेल के निवास स्थान आर पी सी लेआउट, विजयनगर,बैंगलोर से विहार कर श्री बिमल जी सामसुखा आर पी सी लेआउट, विजयनगर,बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वी श्री शिवमाला जी आदि ठाणा 4 जबलगुड़ा जय लक्ष्मी कनकाचल निवास (अमर) स्थान से विहार कर महावीरजी बागरेचा के फार्म हाउस बेलकल पधारेंगे।

*तमिलनाडु प्रान्त*
◆ मुनिश्री सुधाकर जी आदि ठाणा 2 ईशा योगा ध्यानलिंगम से प्रातः 06:35 बजे विहार करके क्षत्रम
Devrai puram Samudai, Nallakudam,
Kongu tirupathi coil,
Narasingapuram rd, Coimbatore पधारेंगे। संपर्क :- 9352045161
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन से प्रातः विहार कर श्री रतनलालजी अक्षयकुमारजी लोढ़ा के निवास 49, महल 6th स्ट्रीट, मदुरै में पधारेंगे।

*आंध्र प्रदेश प्रान्त*
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी ठाणा-5 तेरापंथ भवन, बापूजी नगर, विशाखापट्टनम में विराज रहे है।
संपर्क :- 7044937375

*तेलंगाना प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी श्री जिनरेखा जी आदि ठाणा - 5 राकेश जी डोशी के निवास स्थान अमरचंद शर्मा कॉम्प्लेक्स, हिमालय बुक वर्ल्ड के बाजू, संगीत से विहार कर संजय जी पोकरणा के निवास स्थान, कमल अपार्टमेंट, चन्ना रेड्डी हाउस के सामने, तरनाका पधारेंगे।
संपर्क :- 9866436391
◆ साध्वीश्री निर्वाणश्री जी आदि ठाणा सुनील जी सुराणा के निवास स्थान, प्रधाम अपार्टमेंट्स, द्वारकापुरी, पंजागुट्टा से विहार कर नरेंद्रचंदजी वीरेंद्रचंदजी भंडारी के निवास स्थान फ्लैट 210, C ब्लॉक, हैंगिंग गार्डन रोड नं., बंजारा हिल्स, हैदराबाद पधारेंगे।
संपर्क :- 9866939993
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी आदि ठाणा 3 राजकुमार जी कातरेला के निवास स्थान महाश्रमण विला, बोलाराम से विहार कर लालबाजार, स्थानक पधारेंगे।
संपर्क :- 9391001478

*मध्यप्रदेश प्रान्त*
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी आदि साध्वीवृन्द उज्जैन से लाडनूं की और विहार करते हुए हताई पालकी, नागदा रोड से नागदा बाय पास पधारेंगे।

*आसाम प्रान्त*
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी आदि ठाणा 4 श्रीअमरचंद जी जैन का घर(काटिघोड़ा) से विहार कर मितुदास, कलाईन तारापुर(कलाईन) पर विराजेंगे।

*पंजाब प्रान्त*
◆ मुनिश्री भूपेंद्र कुमार जी ठाणा-2 अगर नगर तेरापंथ भवन, लुधियाना में पधारेगे।

*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनीश्री जम्बू कुमार जी ठाणा 2 जमाल पुर हरियाणा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6 श्री अशोक जैन जी के निवास स्थान 48/6, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन से विहार कर तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन में विराजेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनकुमारी जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा 7 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मोहना जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन,सिवानी मंडी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वी विद्यावती श्री, धारसुल भवन, हरियाणा में विराज रही है।
◆ शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी ठाणा 4 नारनोंद में विराज रही है।
◆ शासनश्री साध्वी तिलकश्री जी ठाणा 3 भिवानी मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, टोहाना में विराज रहे है।

==========================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है ।*
=========================


*"#Daily_Quotes"*

*_25 November 2021_*

*By His Holiness #Acharya_Shri_Mahashraman_Ji*

*#Terapanth #AhimsaYatra #Jain #Terapanth #News #Jainism #ABTYPJTN #JTN*

*_ABTYP JAIN TERAPANTH NEWS_*


Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. #Daily_Quotes
              2. ABTYP
              3. AhimsaYatra
              4. Coimbatore
              5. JTN
              6. Jain Terapanth News
              7. Jainism
              8. Terapanth
              9. अशोक
              10. आचार्य
              11. कोटा
              12. निर्जरा
              13. लक्ष्मी
              14. हरियाणा
              Page statistics
              This page has been viewed 125 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: