Posted on 18.04.2025 16:20
Today Press ReleaseDate: 18-04-2025
शिवाचार्य सन्निधि में युवाचार्यश्री एवं प्रवर्तक श्री का पदार्पण
18 अप्रैल 2025, बलेश्वर, सूरत
आचार्य सम्राट पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि म.सा. के पावन सन्निधि में आज 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार को युवाचार्य प्रवर श्री महेन्द्रऋषिजी, प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी आदि ठाणा-7 एवं महासाध्वी श्री चंदनबालाजी म.सा आदि ठाणा-2, महासाध्वी श्री सुमनप्रभा जी म.सा आदि ठाणा-6, महासाध्वी श्री दिव्यज्योतिजी म.सा आदि ठाणा-6, महासाध्वी श्री ज्ञानप्रभाजी जी म.सा ‘सरल’ आदि ठाणा -1, महासाध्वी श्री अर्चना जी म.सा ‘मीरा’ आदि ठाणा-3, महासाध्वी श्री संयमप्रभा जी म.सा आदि ठाणा-3 आदि 26 साधु-साध्वीवृंदों का आत्म भवन अवध संगरीला में पदापर्ण हुआ।
मंगल मिलन के अवसर पर युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा. ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि आचार्य भगवन के दर्शन कर उनकी छत्रछाया में पहुंचने पर हमें आज बहुत ही प्रसन्नता और आनन्द की अनुभूति हो रही है। हम आचार्यश्री जी की आध्यात्मिक आत्म ध्यान मौन साधना के आभामण्डल में अपनी आत्मोन्नति हेतु उपस्थित हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने विहार में साथ चल रहे श्रीसंघ के कार्यकर्त्ताओं को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर सूरत के विभिन्न संघों से अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
दिनांक 20 अप्रैल को आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि जी म.सा., युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा, प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा., प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-14 आत्म भवन, अवध संगरीला से विहार करते हुए जैन स्थानक चलथान पधारेंगे, जहां आचार्य भगवन अपनी चार माह की शीतकालीन आत्म ध्यान मौन साधना के पश्चात् मंगल पाठ प्रदान करेंगे।
वर्षीतप पारणा महोत्सव 30 अप्रैल को
जैन भागवती दीक्षा समारोह 2 मई को
आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. के सान्निध्य में उधना में 30 अप्रैल को वर्षीतप पारणा महोत्सव, 2 मई को जैन भागवती दीक्षा का भव्य आयोजन होगा, जिसमें मुमुक्षु समक्ष, मुमुक्षु शिवांश, मुमुक्षु मानस व मुमुक्षु पूजा को जैन भागवती दीक्षा प्रदान की जाएगी।
श्री अशोक मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दो भव्य आयोजन हेतु देशभर से हजारों श्रद्धालु उपस्थित होंगे। सफल आयोजन हेतु शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सूरत महानगर के साथ श्री ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, श्री अखिल भारतवर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रमण संघीय श्रावक समिति, सकल जैन संघ सूरत के सहयोग से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #2025
Photos of Acharya Shiv Munis post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook