Posted on 21.04.2025 17:31
जीवन में लक्ष्य निर्धारित हो: आचार्य सम्राट डॉ. शिव मुनि जी म.सा.21 अप्रैल 2025, गोड़ादरा, सूरत
आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि जी म.सा., युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा, प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा., प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-14 जैन स्थानक चलथान से विहार कर गोड़ादरा स्थानक में शोभायात्रा के साथ पधारे।
भगवान महावीर का मुनि कैसा होना चाहिए? इसका उल्लेख करते हुए गोड़ादरा में उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि महावीर का मुनि वह है जिसने लक्ष्य तय कर लिया जिसे कोई डिगा नहीं सकता। महावीर जिस पथ पर चले वह राजपथ बन गया, महावीर ने जो बोला वह सूत्र बन गया। यह हर व्यक्ति के लिए भी जरूरी है कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित करे और लक्ष्य निर्धारित कर वह अगर उस पथ पर अग्रसर होता है तो वह अपने जीवन का कल्याण कर सकता है।
उन्होंने आगे फरमाया कि सभी में जीव तत्व को देखो, जीव का स्वभाव है देखना और जानना। माला-जाप से पुण्य का बंध होता है किंतु मोक्ष की प्राप्ति आत्म रमण और आत्म स्थिरता के द्वारा ही संभव है।
युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा. ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि भाषण और भोजन में संयम करना चाहिए। संकल्प और शांति से व्यक्ति के भीतर आनन्द बढ़ता है।
प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा. ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि संयम ही जीवन का सार है। संयम अर्थात् स्वयं पर नियंत्रण करना। धारणा अनुसार संकल्प करें कि मैं प्रतिदिन 10 वस्तुओं से ज्यादा नहीं खाऊंगा तो वह अपनी त्याग भावना बढ़ाते हुए स्वस्थ रह सकता है।
इस दौरान हितमितभाषी श्री हितेन्द्र ऋषि जी म.सा. के 24वें दीक्षा दिवस पर आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि जी म.सा. ने आदर की चादर ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर श्री शाश्वत मुनि जी म.सा., आगम मर्मज्ञ महासाध्वी श्री चेतनाश्री जी म.सा., श्री विभाश्रीजी म.सा., साध्वी काव्याश्री जी, साध्वी नाव्यश्रीजी ने भजन के द्वारा हितेन्द्रऋषि जी म.सा. को दीक्षा दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
गोड़ादरा श्रीसंघ की बहुमण्डल, महिला मण्डल, महावीर ज्ञानशाला के बच्चों ने आचार्य भगवन के पदार्पण पर भजन के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर गोड़ादरा श्रीसंघ की ओर से गोड़ादरा श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री हिम्मतसिंह खाब्या, मंत्री महावीर प्रसाद नानेचा इत्यादि पदाधिकारियों ने मुमुक्षु समक्ष जैन, मुमुक्षु शिवांश जैन, मुमुक्षु मानस जैन का अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय नाहर ने किया।
विशेष - आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिव मुनि जी म.सा., युवाचार्य श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा., प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-14 प्रातः 5.30 बजे मंगलवार को अक्षर टाउन, बुधवार को टीकम नगर पहुंचेंगे।
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #2025
Photos of Acharya Shiv Munis post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook