News in Hindi
JVBU V.C. Samani Charitra Pragya addressing workshop.
लाडनूं 27 Mar-2011 भास्कर न्यूज. (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो).
कुलपति समणी चारित्रप्रज्ञा
जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के कॅरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा मनोविज्ञान की विधियां एवं क्रियान्वयन विषयक कार्यशाला शुक्रवार को प्रारम्भ हुई। उद्घाटन सत्र में कुलपति समणी चारित्रप्रज्ञा ने कहा कि जब तक व्यक्ति में विवेक जागृत ना हो, तब तक उसका जीवन सफल नहीं हो सकता। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में सही समय पर मेहनत करें।
प्रो. ललिता गोयल ने कहा कि वर्तमान युग में विद्यार्थियों के बौद्धिक ज्ञान में भौतिक एवं तकनीकी संसाधनों के कारण बहुत वृद्धि हुई है। लेकिन भावनात्मक विकास के लिए हमें शिक्षक के रूप में विद्यार्थी के मानस को पहचानते हुए शिक्षण के आयामों में परिवर्तन करना चाहिए। बी प्रधान ने मनोवैज्ञानिक विधियों के प्रति छात्राध्यापिकाओं में जागरूकता लाने पर बल दिया। प्रो. एमएल गौतम ने गुरु की महिमा बताई। विभागाध्यक्ष डा. बीएल जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। डा. अमित सिंह राठौड़ ने आभार ज्ञापित किया। संचालन दीप्ति माथुर ने किया।
जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो