News in Hindi
लक्ष्य से ही मिलती है जीवन में सफलता मुनि मदन कुमार
Muni Madan Kumar
Balotara
Every person has potential capacity to succed. strong will power and purity are key points for successes in life. Acharya Tulsi and Acharya Mahaprajna are ideals for us. |
मुनि मदन कुमार
बालोतरा 11 Apr-2011 (जैन तेरापंथ ब्योरो मुम्बई)
दृढ़ संकल्प और पवित्र लक्ष्य के निर्माण से ही जीवन में सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। हर व्यक्ति में असीम क्षमता होती है किंतु आत्मोदय के लिए समर्थ गुरू का आलंबन जरूरी है। निकटवर्ती असाडा स्थित तेरापंथ भवन में आगम प्रवचन के दौरान मुनि मदन कुमार ने ये विचार व्यक्त किए।
मुनि ने कहा कि प्रज्ञा जागरण के लिए चित्त की एकाग्रता और निर्मलता का अभ्यास करना चाहिए। आत्मा के साथ रहने वाला दुख को सुख में बदलने का सामथ्र्यप्राप्त कर लेता है। तीर्थंकर महावीर की स्तुति करते हुए मुनि मदन कुमार ने कहा कि भाव शुद्धि के लिए आचार और विचार की पवित्रता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मन और वाणी की क्षमता को उजागर करने वाला ही प्रबुद्ध होता है। आचार्य भिक्षु और आचार्य तुलसी का जीवन एक सबल प्रेरणा तथा पथदर्शक है। अंतर्मुखता की प्रेरणा देते हुए मुनि ने कहा कि जीवन में शक्ति और आनंद के संवद्र्धन के लिए धर्म अमूल्य तथा अलौकिक वस्तु है।धर्म साधना और सिद्धि का मंगल द्वार है तथा वृत्तियों व भावों के परिष्कार का अमोघ साधन।
धर्म के क्षेत्रमें पूजा और याचना के लिए कोई अवकाश नहीं है वह तो शांति और शुद्धि का अमूर्त तत्व है। मुनि ने कहा कि मनुष्य अपने पौरूष से भाग्य को भी बदल देता है। उन्होंने कहा कि जीवन में अमावस्या और पूर्णिमा की तरह सुख-दुख आते-जाते रहते हैं किंतु आत्मनिष्ठ व्यक्ति की चेतना आनंद से सरोबार रहती है। कार्यक्रम में मुनि कोमल कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।