Short News in English
Location: | Kelwa |
Headline: | Addiction Create Problem for Family ► Acharya Mahashraman |
News: | Acharya Mahashraman reached Umathi village and addresses people of that village. He told people to stay addict free. Addiction creates many problems for families. Acharya Mahashraman will return back to Kelwa next day. |
News in Hindi
नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया
केलवा 20 Oct-2011 जैन तेरापंथ न्यूज मुम्बई
आचार्य महाश्रमण बुधवार को उमराया गांव के समीप स्थित उमठी गांव पहुंचे, जहां ग्रामवासियों ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। आचार्य ने ग्रामीणों को प्रेरणा प्रदान करते हुए जीवन से बुराइयों को त्यागने और नशामुक्त रहने का आह्वान किया।
आचार्य ने कहा कि आज परिवार में कई समस्याओं का कारण नशा है। यह सुख-शांति में खलल तो डालता ही है, व्यक्ति द्वारा बच्चों और पत्नी को पीटने की बात भी सामने आती है। नशे के कारण व्यक्ति तंगहाल हो जाता है। इस दौरान महेंद्र कोठारी, परमेश्वर बोहरा, सुरेंद्र कोठारी, बाबूलाल कोठारी, विकास कोठारी, मुकेश डी कोठारी आदि मौजूद थे। यहां से आचार्य रोशनलाल सांखला और तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री लक्की कोठारी की माइंस पर पहुंचे। वहां कार्यरत मजदूरों को जीवन में नशा नहीं करने की प्रेरणा दी।
केलवा के लिए विहार आज:
आचार्य महाश्रमण बुधवार को अपनी धवल सेना के साथ वेलकम मार्बल माइंस पहुंचे, जहां भैरूलाल बोहरा, तनसुख बोहरा, नरेंद्र बोहरा आदि ने उनका स्वागत किया। पर्यावरण विकास संस्था, मार्बल माइंस ऑनर्स के सदस्य और पदाधिकारी भी पहुंचे और आचार्य से आशीर्वाद लिया। आचार्य यहां रात्रि विश्राम कर गुरुवार सुबह केलवा के लिए विहार करेंगे।