ShortNews in English
Pachpadra: 09.06.2012
Members of Go Seva Samity requested for Mangal Path to Acharya Mahashraman before doing a welfare work for society. Ambulance was made public by Samity. Acharya Mahashraman said cow is symbol of our culture.
News in Hindi
गौ सेवा समिति की एंबुलेंस का लोकार्पण
गौ सेवा समिति की एंबुलेंस का लोकार्पण
बालोतरा पचपदरा ०९ जून २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
नागौर स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को पचपदरा में आचार्य महाश्रमण से एंबुलेंस का लोकार्पण करवाया। उल्लेखनीय है कि समिति अपनी 11 एंबुलेंसों के माध्यम से राजस्थान के 12 जिलों से दुर्घटनाग्रस्त गोवंश का उपचार कर रही है। इस दौरान महाश्रमण ने कहा कि आज गो रक्षा व गो सेवा देश की प्रथम मांग है। उन्होंने कहा कि गोवंश से ही हमारी संस्कृति जिंदा रहेगी। सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आचार्य महाश्रमण का आभार जताते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
आचार्य महाश्रमण ने मंगल पाठ सुनाकर किया एंबुलेंस का लोकार्पण