पालीताणा में 1200 आराधकों का विशाल चातुर्मास
पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. आदि ठाणा 8 आदि विशाल साधु साध्वी मंडल के परम सानिध्य में पूजनीया बहिन म. डाँ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से पालीताणा में 1200 आराधकों का विशाल चातुर्मास आयोजित हो रहा है। इसका लाभ अहमदाबाद धोरीमन्ना निवासी श्री भूरचंदजी लक्ष्मणदासजी लूणिया परिवार एवं अहमदाबाद कोठाला निवासी श्री जसराजजी प्रेमराजजी दायमा परिवार ने लिया है। चातुर्मास में तपस्या का अनूठा ठाट लगा है।
पूजनीया बहिन म. डाँ. विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. की शिष्या पूजनीया साध्वी श्री विभांजनाश्रीजी म.सा. एवं सुश्राविका सौ. मंजू देवी किरणराजजी ललवानी कोशेलाव निवासी के मासक्षमण की महान् तपस्या सानन्द संपन्न हुई है।
उनकी तपस्या का पारणा ता. 21 अगस्त को आनंद मंगल के साथ संपन्न हुआ। इस तपस्या के उपलक्ष्य में पंचाह्निका महोत्सव का आयोजन भी संपन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत त्रिदिवसीय अर्हद् महापूजन, सिद्धचक्र महापूजन एवं दादा गुरुदेव की पूजा पढाई गई।
उपधान तप आराधना
पालीताना में लूणिया एवं दायमा परिवार की ओर से उपधान तप का आयोजन किया जा रहा है। उपधान तप का प्रारंभ 16 सितम्बर 2013 से होगा। माला महोत्सव का आयोजन 9 नवम्बर 2013 को होगा।
पर्युषण महापर्व
पर्युषण महापर्व का प्रारंभ 2 सितम्बर से होगा।
जन्म वांचन 6 सितम्बर को होगा।
संवत्सरी महापर्व की आराधना 9 सितम्बर को होगी।