Jeevan Vigyan Academy



News in Hindi:
पाष्र्वनाथ जयंती
भगवान पाष्र्वनाथ के मंत्र बड़े कल्याणकारी - मुनिश्री
हांसी, 12 दिसम्बर 2017।
प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलालजी व ‘षासनश्री’ मुनिश्री विजयकुमारजी के सान्निध्य में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पाष्र्वनाथ जयंती का आयोजन जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा भवन में किया गया। जन्म जयंती के अवसर पर प्रातः एवं सायं दोनों समय स्तोत्र का सामुहिक संगान किया गया।
‘षासनश्री’ प्रेक्षाप्राध्यापक मुनिश्री किषनलालजी ने उपसर्गहर स्तोत्र का उच्चारण करते हुए कहा कि भगवान पाष्र्वनाथ केे मंत्र बड़े ही कल्याणकारी हैं। भगवान पाष्र्वनाथ के स्मरण से भावों की शुद्धि होती है। आचार्य भद्रबाहु स्वामी ने जनता के उपसर्ग को दूर करने के लिए उवस्सग हर स्तोत्र की रचना की इस स्तोत्र से अनेक समस्याओं का समाधान होता हैं।
‘षासनश्री’ मुनिश्री विजयकुमारजी ने सुमधुर गीत का संगान करते हुए भगवान पाष्र्वनाथ जयंती के प्रसंग पर अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान पाष्र्व परम कारुणिक और पुरुषादानी तीर्थंकर थे। दीक्षा स्वीकार करने से पूर्व गृहस्थावस्था में भी उन्होंने परम करुणा का आदर्ष प्रस्तुत किया था। कमठ तापस पंचाग्नि तप की साधना कर रहा था, उसी स्थान पर अपने ज्ञान बल से लकड़ों में झुलसते हुए सर्प-सर्पिणी युगल को उन्होंने बचाया और नमस्कार महामंत्र सुनाकर उनका उद्धार किया। शुद्ध परिणामों के कारण वे मरकर धरणेन्द्र-पद्मावती बने। उन्होंने भगवान के शासन की बहुत सेवा की। तापस ने भी अपने को दुष्कर्मों से बचाया। भगवान पाष्र्व ने अपने शासनकाल में हजारों व्यक्तियों को दीक्षित कर उनके जीवन को धन्य बनाया। सौ वर्ष की उम्र में सम्मेद षिखर पर उन्होंने अनषन स्वीकार किया और परम निर्वाण को प्राप्त हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ तेरापंथ महिला मण्डल के मंगल संगान ‘‘प्रभु पाष्र्वदेव चरणों में शत्-शत् प्रणाम हो’’ से हुआ।
- राहुल जैन
Google Translate:
Pasvrvanath Jayanti
The great welfare of Lord Parsvanath - Munishri
December 12, 2017
Lord Pishvarnath Jayanti was organized in Jain Shvetambar Terapanth Sabha Hall, in the proximity of Munshri Kishanlalji and 'Shishanshree' Munishri Vijaykumarji, the 23rd pilgrimage of Jainism. On the occasion of the birth anniversary, a compilation of the songs of the psalms was done both in the morning and evening.
Speaking on the pre-aphasarhar stotra, 'Shanshan Shree' observer professor Munishri Kishanlalji said that the mantras of Lord Parvvnath are very welfare. Recitation of Lord Pavravanath is the purification of the expressions. Acharya Bhadrabhu Swamy resolves many problems from this psalm of composing every psalm of Uvasag to remove the prefix of the public.
In the context of 'Lord Shree Shankarshree', Munishri Vijaykumarji, in the context of God Pakrvnavath Jayanti, while singing the song, God said that Lord Shiva was the supreme Karmic and Purushadani Tirthankar. Prior to accepting initiation, he also presented the admiration of utmost compassion. Kamath Tapas Panchgoti was practicing penance, at the same place, he rescued the serpent-spiral couple in the woods while swimming in the woods with their knowledge force and salvaged them by saying hello to the Mahamanta. Due to pure results, they became merckara Dharanendra-Padmavati. They served a lot of God's rule. Tapas also saved himself from misdeeds. In the course of his reign, Lord Buddha blessed thousands of people by giving them blessings. At the age of 100, he accepted the decision and attained the ultimate nirvana. The program started with the birth of 'Mars Parivar Hoon' in the 'Parvār Parshvdev Stage' of the Thapanth Mahila Mandal.
- Rahul Jain