Updated on 09.02.2024 18:10
अनुभव के बोल (२४)सबसे प्रबल अर्थ की मूर्छा
✍🏻 आचार्य महाप्रज्ञ
🪡 पैसे की चमक के आगे आज सभी चीजें अपनी चमक खो रही हैं। उसके पीछे हर चीज को ताक पर रखा जा रहा है। दायित्वबोध और निष्ठा धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है। पैसा देकर आज कुछ भी कराया जा सकता है। आदमी का ईमान तक बिक रहा है। पैसे के लिए राष्ट्रद्रोह तक का काम करने को लोग तैयार हो जाते हैं। ऐसी खबरें प्रायः सुनने को मिल जाती है कि सीमा पार सूचना पहुंचाने के लिए अमुक अधिकारी या कर्मचारी को पकड़ा गया।
🪡 महत्व बताना तो दूर की बात आज नैतिकता और चरित्र जैसे शब्दों का उच्चारण करने में भी संकोच का अनुभव होता है। क्या फायदा ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से जो अपना वजूद खो चुके हैं। दृष्टि अर्थप्रधान बन जाए तो नैतिकता और चरित्र के लिए कोई अवकाश नहीं रह जाता। कभी ऐसा भी रहा कि चरित्र भ्रष्ट हो जाए तो महान आश्चर्य माना जाता था। आज कोई साफ-सुथरा और बेदाग रह जाए तो आश्चर्य माना जाता है।
🪡 अर्थपरक चिन्तन ने आदमी के सामने कई समस्याएं पैदा कर दी हैं। वह जानता है कि समस्या किस कारण से पैदा हुई, किंतु धन का व्यामोह एक क्षण के लिए उसे यह सोचने नहीं देता कि मेरे अर्थपरक चिन्तन के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। उस जाल को तोड़ने का सामर्थ्य होते हुए भी वह तोड़ नहीं पाता, क्योंकि अर्थ की मूर्छा प्रबल है।
#अनुभवकेबोल
Source: © Facebook
✨ अभातेयुप द्वारा जनवरी माह में देश-विदेश में सर्वाधिक कार्यक्रम संपादित करने पर घोषित
जैन संस्कार विधि के *स्टार परफॉर्मर संस्कारक*
*श्री जितेंद्र घोषल*,
गांधीनगर, बेंगलुरु
कर्मशीलता और श्रमशीलता से प्राप्त इन गौरव के क्षणों में हम अपने साथी को बधाई प्रेषित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं
*🪷संघ संवाद🪷*
जैन संस्कार विधि के *स्टार परफॉर्मर संस्कारक*
*श्री जितेंद्र घोषल*,
गांधीनगर, बेंगलुरु
कर्मशीलता और श्रमशीलता से प्राप्त इन गौरव के क्षणों में हम अपने साथी को बधाई प्रेषित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं
*🪷संघ संवाद🪷*
Source: © Facebook
Updated on 09.02.2024 06:50
#आचार्य_महाश्रमण_सुविचार#संघ_संवाद
Source: © Facebook
Updated on 09.02.2024 06:50
🧘♂ *प्रेक्षा ध्यान के रहस्य* 🧘♂🙏 #आचार्य श्री #महाप्रज्ञ जी द्वारा प्रदत #मौलिक_प्रवचन
👉 #भाव तंत्र और मनोबल , भाग - 4 :
#प्रेक्षा_प्रवचन #क्रमांक - 1586
एक #प्रेक्षाध्यान शिविर में भाग लें।
देखें, #जीवन बदल जायेगा, जीने का #दृष्टिकोण बदल जायेगा।
प्रकाशक
#Preksha #Foundation
Helpline No. 8233344482
📝 धर्म संघ की सम्पूर्ण एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.youtube.com/channel/UC0dyEH1ZPzOwv9QIdvfMjcQ
🌻 #संघ_संवाद 🌻
Posted on 08.02.2024 20:08
#acharya_mahashraman_quotes#संघ_संवाद
#india
Source: © Facebook