Chakshuman (Visionory) Mahapragya Function

Published: 22.04.2025
Previous Next

Liluah 19.04.2025:

Addressing the gathering on this occasion on “Welfare contribution of Chakshushman Acharya Shri Mahapragna”, Munishri Jinesh Kumar said - Acharya Mahapragna who were the glorious and Jyotirdhar men of the Jain regime. He was a great Jainacharya of the twenty-first century. He was the Sumeru of Mahasurya and Sadhna of the spiritual world. His inimitable attitude, indebtedness, indebtedness, humility, affectionate spirit, calm posture, scholarship and proper thinking influenced not only the Jain community but also the human race. He made his place in the heart of Acharya Shri Tulsi with easy dedication, discipline, legislative spirit, Gurunishtha, Sanghnishtha, Agam loyalty, doctrinal loyalty and obedience. He was rich in subtle intelligence. He was the greatest saint in the world. Rintabhara Pragya's rich, top class philosopher, scientist and explorer of oriental sciences. Thinker, Saraswat poet, great writer, discourse maker and solver of age-old problems. He was the tenth executive of Acharya Shri Tulsi's Saksham Pattadhar and Terapanth Dharma Sangha.Muni Jinesh Kumar further said — Acharya Mahapragna was Chakshushman Mahapragna. He contributed to Preksha Meditation to relieve the stress of the problems of the next era. Thousands of thousands of people have benefited from the experiments of Preksha Meditation. He contributed to life science to eliminate the incompleteness of the education system. Through the non-violence journey, they created an atmosphere of mutual harmony in the country. His literature provides a new guide to the reader even today. The direction of the one who listens to his sermon has changed. On this occasion Muni Kunal Kumar performed a sumptuous song.

The keynote speaker of the program Ms. PujaRitu Bothra expressed her views and said that the welfare contribution of Acharya Shri Mahapragna, Praksha Dhyana remains a gift not only for the Jain community but for the whole of mankind. Everyone should study their literature.The program was conducted by Muni Parmanand. 

*चक्षुष्मान महाप्रज्ञ कार्यक्रम का सफल आयोजन*

*ऋंतभरा प्रज्ञा के धनी थे आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी -  मुनिश्री जिनेशकुमारजी*

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में युगप्रधान आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की पुण्य स्मृति में "चक्षुष्मान महाप्रज्ञ कार्यक्रम का आयोजन लिलुआ श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा संगम हॉल में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विशिष्ट अतिथि श्रीमान संजय जी भूतोड़िया, मुख्य वक्ता सुश्री पूजा ऋतु बोथरा (कोलाघाट ) थी। इस अवसर पर बड़ी अच्छी संख्या है श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर-उपस्थित जनसमुदाय को "चक्षुष्मान आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के कल्याणकारी अवदान " विषय पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुनिश्री जिनेश कुमार जी के कहा - 

जैन शासन के चक्षुष्मान  व ज्योतिर्धर  पुरुष थे आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी थे । वे बीसवीं  इक्कीसवीं सदी के महान जैनाचार्य थे। वे अध्यात्म जगत के महासूर्य व साधना के सुमेरू थे। उनकी , ऋजुता अप्रमतता, ऋजुता, विनम्रता, प्रमोद भावना शांत मुद्रा, , विद्वता व सम्यक् चिन्तन से जैन समाज हि नही मानव जाति को भी प्रभावित थी । उन्होंने सहज समर्पण , अनुशासन, विधायक भाव, गुरुनिष्ठा, संघनिष्ठा, आगम निष्ठा, सिद्धांत निष्ठा और आज्ञानिष्ठा से आचार्य श्री तुलसी के हृदय में अपना स्थान बना लिया। वे आगम सूक्ष्म मेधा के धनी थे। वे विश्व के सबसे महान संत थे। ऋंतभरा प्रज्ञा के धनी, उच्च कोटि के दार्शनिक, प्राच्य विद्याओं के विज्ञाता, अन्वेषक। चिंतक, सारस्वत कवि, महान साहित्यकार, प्रवचन कार व युगीन समस्याओं के समाधायक थे । वे आचार्य श्री तुलसी के सक्षम पट्टधर व तेरापंथ धर्मसंघ दसवें  अधिशास्ता थे ।

मुनि जिनेश कुमार जी ने आगे कहा- आचार्य  महाप्रज्ञ चक्षुष्मान महाप्रज्ञ थे। उन्होंने आगे वाले युग की समस्या तनाव से निजात दिलाने के लिए प्रेक्षाध्यान का अवदान दिया। प्रेक्षाध्यान के प्रयोगों से हजारों  हज़ारों लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने शिक्षा पद्धति के अधूरापन ‌को दूर करने के लिए जीवन विज्ञान का अवदान दिया। उन्होंने अहिंसा यात्रा के जरिये देश में आपसी सद्‌भावना का वातावरण  तैयार किया। उनका साहित्य आज भी पढ़ने वाले को एक नया पथदर्शन प्रदान करता है। उनका प्रवचन सुनने वाले की दिशा परिवर्तित हो जाती है। इस अवसर पर मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत संगान किया।

विशिष्ट अतिथि श्री संजय भूतोड़िया ने कहा मुनिश्री का हमारे इस भवन में पदार्पण हमारे लिए बहुत हर्ष की बात है।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री पूजा ऋतु बोथरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा - आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी का कल्याणकारी अवदान प्रेक्षाध्यान न केवल जैन समाज के लिए अपितु सम्पूर्ण मानवजाति के लिए त्राण बना हुआ है। उनके साहित्य का स्वाध्याय सभी को करना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल लिलुआ के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण लिलुआ, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अनिल जैन ने दिया । तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री जयंत ने अपने विचार व्यक्त किये। तेरापंथी सभा के सदस्यों ने सुमधुर गीत का संगान किया। इस अवसर पर साउथ हावडा तेरापंथ कन्यामंडल ने महासती ब्राह्मी पर एक लघुनाटिका प्रस्तुत की। 

आभार ज्ञापन सभा के मंत्री शरद लूनिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन मुनिश्री परमानंद जी के किया। अतिथियों को सभा द्वारा किया गया।

Sources
From: Sushil Bafana
Provided by: Sushil Bafana
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Acharya
        2. Acharya Shri Tulsi
        3. Agam
        4. Dharma
        5. Dhyana
        6. Discipline
        7. Life Science
        8. Liluah
        9. Meditation
        10. Muni
        11. Muni Jinesh Kumar
        12. Muni Kunal Kumar
        13. Muni Parmanand
        14. Non-violence
        15. Preksha
        16. Preksha Meditation
        17. Pujaritu Bothra
        18. Sadhna
        19. Sangha
        20. Science
        21. Sushil Bafana
        22. Terapanth
        23. Tulsi
        24. आचार्य
        25. आचार्य श्री महाप्रज्ञ
        26. पूजा
        27. भाव
        28. स्मृति
        Page statistics
        This page has been viewed 21 times.
        © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.6
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: