06.06.2012 ►Ichalkaranji ►Environment News in Local Newspaper

Published: 06.06.2012
Updated: 21.07.2015

ShortNews in English

Ichalkaranji: 06.06.2012

Environment News in Local Newspaper organized by Terapanth Yuvak Parishad, Ichalkaranji.

News in Hindi

पर्यावरण संवर्धन के लिए तेयुप ने किए संकल्प
इचलकरंजी। 5 जून (लोस सेवा)
विश्‍व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की ओर से जन-जागरण अभियान, पौधारोपन और पर्यावरण शुद्धि संकल्प उपक्रम चलाया गया.
सुबह कागवाडे. मला स्थित नगरपालिका के कम्पाउंड में नगरसेवक महावीर जैन, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जवाहरलाल भंसाली, मारवाड.ी युवा मंच महाराष्ट्र प्रदेश सह सचिव रामदेव राठी, महाराणा प्रताप प्रतिष्ठान के डूंगरसिंह सोढ.ा, समाजसेवी रमेश शर्मा आदि के मौजूदगी में तेयुप की टीम ने पौधारोपन किया. इसके बाद महावीर भवन में आयोजित समारोह में तेयुप के उपाध्यक्ष संजय वैदमेहता ने लोगों को पर्यावरण संवर्धन एवं उसके उपायों पर मार्गदर्शन किया. इस समय तेयुप के कार्यकर्ताओं ने लोगों से पर्यावरण बचाने के कुल आठ संकल्पों के संकल्प-पत्र भरवाए.
शहर के विभिन्न इलाकों में वैश्‍विक उष्मीकरण की समस्या से निजात पाने के उपायों के पोस्टर वितरित किए गए. दिनभर चले विभिन्न उपक्रमों एवं समारोह के सफल आयोजन में तेयुप के अध्यक्ष महेंद्र छाजेड., उपाध्यक्ष संजय वैदमेहता, सचिव दिनेश छाजेड., कोषाध्यक्ष मुकेश भन्साली, सहसचिव मनोज सिंघवी, सुरेंद्र छाजेड., सदस्य सुरेश आंचलिया, प्रकाश चौरड.िया, अशोक ढेलडिया, दिलीप मेहता, तनसुख कांकरिया, ज्ञानशाखा प्रभारी सिद्धार्थ चोपरा एवं धर्मेंद्र कांकरिया आदि ने विशेष सहयोग दिया.
विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद ने लोगों से संकल्प-पत्र भरवाए. वे संकल्प हैं- 1. मैं विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पौधा लगाऊंगा. 2. मैं अनावश्यक पेड. नहीं काटूंगा, न उसका सर्मथन करूंगा. 3. मैं अनावश्यक खनन नहीं करूंगा. 4. मैं आवश्यकता से अधिक बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करूंगा. 5. मैं पानी का अपव्यय नहीं करूंगा. 6. मैं अतिशबाजी नहीं करूंगा. 7. मैं प्रदूषण रहित एवं वाहन का कम इस्तेमाल करुंगा. 8. मैं जीवन में शाकाहार एवं लतमुक्त रहूंगा.

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Environment
  2. Ichalkaranji
  3. Sushil Bafana
  4. Terapanth
  5. Terapanth Yuvak Parishad
  6. अशोक
  7. महाराष्ट्र
  8. महावीर
Page statistics
This page has been viewed 2217 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: