News in Hindi
मंगलपाठ सुनने उमड़ा जन सैलाब
बाड़मेर। 02.01.13. JTN Bureau.
नया वर्ष नया उत्कर्ष देने वाला साल। प्रवचन पण्डाल में उपस्थित हजारों की जनमेदनी। सुनने के लिए वृहद मंगल पाठ। आचार्य महाश्रमण ने 'महावीर तुम्हारें चरणों में' गीत के श्रद्धासिक्त संगान के साथ जनमेदनी को समय के सदुपयोग की प्रेरणा दी. आचार्य महाश्रमण ने व्यक्ति को समय को जानने और उसके मूल्यांकन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि समय का मूल्यांकन कर उसका अच्छा उपयोग करना चाहिए। जो आदमी समय को बर्बाद करता है वह आदमी खुद बर्बाद हो जाता है और जो समय का सत उपयोग करता है वह आदमी भी सत् बन जाता है। समय के साथ हमारा ऎसा सम्बंध है कि प्रतिक्रिया होती है हम जैसा व्यवहार समय के साथ करेंगे, वैसी स्थिति हमारी बन जाएगी। आचार्य तुलसी जन्मशताब्दी समारोह के महत्वपूर्ण कार्यक्रम 100 मुनि दीक्षाओं के बारे में जानकारी दी।