Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad Kolkata
आचार्य श्री महाश्रमण के मानव-कल्याण के सन्देश से प्रेरित हो अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् सेवा संस्कार संगठन के त्रिआयामी उद्देश्यों को आधार बनाती हुई शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण शुद्धि, सर्वधर्म समभाव इत्यादि जनोपयोगी कार्यो को अंजाम देती है | इसी परंपरा के अंतर्गत दिनांक 2 अक्तूबर 2013 को तेरापंथ युवक परिषद्, फरीदाबाद ने आई केन विन के सहयोग से जैन स्थानक सेक्टर -7E से तेरापंथ भवन फरीदाबाद तक नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया| रैली में समाज के विभिन्न वर्ग जैसे बच्चे बूढ़े एवं जवानों ने अपनी पूर्ण सहभागिता दर्ज कराई| साध्वी श्री जी के मंगलाचरण से प्रारम्भ, 5 से 70 वर्ष तक के व्यक्तियों की उपस्थिति में रैली फरीदाबाद के प्रमुख रास्तों से होते हुए तेरापंथ भवन फरीदाबाद पर पहुंची|
इसके उपरान्त तेरापंथ भवन फरीदाबाद पर नशा मुक्ति कार्यशाला “कारण नहीं निवारण” का आयोजन किया गया| कार्यशाला के प्रथम चरण में नशा मुक्ति के कारण एवं निवारण पर डॉ नवीन संचेती एवं डॉ पवन गुप्ता ने अपने व्यक्तव्य में नशे से विरत रहे के उपायों पर विस्तृत चर्चा की| डॉ पवन गुप्ता ने इस अवसर पर नशे को छोड़ने हेतु दृढ इच्छा शक्ति को प्राथमिक उपाय बताया साथ ही इसके निवारण में आने वाली कठिनाइयों एवं उनके निवारण पर विशेष चर्चा की|
कार्यशाला के द्वितीय चरण में समाज के विभिन्न क्षेत्र से आमंत्रित अतिथियों के मध्य एक पेनल डिस्कशन का आयोजन किया गया| डॉ पवन गुप्ता - राष्ट्रीय अध्यक्ष आई केन विन, श्री मानक लाल भंसाली - चार्टर्ड अकाउंटेंट, श्री सुशील जैन - उद्योगपति, श्री रोहन बैद - विधार्थी, श्री डी आर शर्मा - सचिव रेड क्रोस सोसायटी, श्रीमति हेमा कौशिक - जिला सुरक्षा अधिकारी, सुश्री अनीता - जन स्वास्थय अधिकारी, श्री अशोक - कैंसर विनर, श्री योगेन्द्र - तम्बाकू विनर, एवं श्री बहादुर दुगड़ - अध्यक्ष, तेरापंथी सभा फरीदाबाद ने समाज के विभिन्न वर्गों को प्रस्तुत किया| मोडरेटर भरत बेगवानी के प्रश्नों का जबाब देते हुए हेमा कौशिक ने पारिवारिक झगड़ों में नशे को मुख्य कारण माना| साथ ही उन्होंने परिवार में अभिभावकों के नशा मुक्ति में मुख्य भूमिका पर विस्तृत चर्चा की| श्री मानक जी भंसाली ने तेरापंथ युवक परिषद् के तीन आयाम सेवा संस्कार पर चर्चा करते हुए संस्कार को अहम् बताया| साथ ही अभातेयुप को इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर साधुवाद देते हुए जन जागरूकता के ऐसे उपक्रमों को लगातार जारी रखने पर जोर दिया| विद्धार्थी रोहन ने किशोरों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न विचारणीय मुद्दे पेनल के सामने रखे|
इस अवसर पर श्री यु ऍम जैन, श्री लक्ष्मी पत लूणिया, श्री पी सी जैन, श्री तिलोकचंद बोरड, श्री पारसमल सांड, श्री गुलाब चंद बैद, श्री विजय नाहटा, श्री अजीत जैन, श्री एम के जैन, श्री मधुसुदन लड्ढा, श्री रविंदर जैन, श्री प्रेम नारायण शास्त्री, श्री सुशील सिंह इस अवसर पर मौजूद थे|
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद् के कार्यकर्ता संजीव जैन, अशोक जैन पींचा, चैनरूप तातेड, आनंद सेठिया, भरत बेगवॉनी, नवीन छाजेड, विनोद भंसाली, अभय भंसाली, मुकेश बोथरा, राजेश जैन, विवेक बैद, विनीत बैद, संकेत लुनिया, नितेश बैद, बजरंग पींचा, महेश बाफना, राघव बाफना, संजय दुगड़, विक्रम राखेचा, प्रमोद दुगड़, राजीव जैन, नवीन संचेती, सुरेश बोथरा, दिलीप गौशल, रोहित बैद,रोहन बैद ने दिन रात अपना तन मन धन से योगदान दिया|
सधन्यवाद,
भरत कुमार बेगवॉनीउपाध्यक्ष II, तेयुप, फरीदाबाद
Photos: