Update
Source: © Facebook
Source: © Facebook
News in Hindi
VISHWA JAIN SANGATHAN
आपको जानकर दुख होगा कि कल दिनांक 18 अक्टूबर की रात्रि को श्री दिग. जैन मंदिर, RB 8 BETA 2, गौतम बुद्ध नगर, Block G, Beta II (कासना पुलिस स्टेशन के सामने), ग्रेटर नोएडा, उ. प्र. - 201310 से अष्टधातु की सभी 6 प्रतिमाएं चोरी हो गयी है! चोरी की जानकारी आज प्रात: मंदिर जी के खुलने पर हुई। भगवान महावीर निर्वाण व दीपावली जैसे पावन अवसर पर ऐसी घटना सकल जैन समाज द्वारा असहनीय है! कृपया सभी पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही कर दोषियों को पकड़ने हेतु दबाब बनाये....विश्व जैन संगठन
संगठन द्वारा भी मुख्यमंत्री, डीजीपी, उ.प्र. पुलिस को की गई शिकायत पर नोएडा पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी होने हेतु जबाब दिया गया!
https://twitter.com/vishwajains/status/920859387819724800
पुलिस टीम द्वारा मंदिर जी में जांच जारी है।