Jeevan Vigyan Academy
News in Hindi
104वीं जयन्ती (अणुव्रत दिवस)
‘‘अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान आचार्य तुलसी की मुख्य देन’’
- मुनिश्री किषनलाल
हांसी, 21 अक्टूबर २०१७
आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती प्रेक्षा प्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलाल के सान्निध्य में राष्ट्रसंत आचार्य तुलसी का 104वां जन्म दिवस तेरापंथ भवन हांसी में मनाया गया। मुनिश्री किषनलाल ने अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी के अवदानों की बारीकी से चर्चा करते हुए उन्हें युगदृष्टा बताया। प्रेक्षाध्यान व जीवन विज्ञान की चर्चा करते हुए श्वास प्रेक्षा के प्रयोग करवाए। आचार्य तुलसी द्वारा मानव और मानवता के उत्थान के उत्थान के कार्यों की चर्चा करते हुए अणुव्रत के नियमों की व्याख्या की। कार्यक्रम का कुषल संचालन करते हुए प्रेक्षा प्रषिक्षक लाजपतराय जैन ने कहा कि राष्ट्र संत आचार्य तुलसी की समाज को मुख्य देन है - अणुव्रत प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान।
तेरापंथी सभा हांसी के पूर्व अध्यक्ष डालचन्द जैन व श्रीमती सुनीता जैन ने भी अपनी भावना व्यक्त की। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष अषोक जैन ने अणुव्रत के तत्वों को रेखांकित करते हुए मानव जाति के उत्थान के लिए आचार्य तुलसी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की।
इस अवसर पर षिक्षाविद्, समाज सेविका व पर्यावरण विद्ध नेहा धवन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, उन्होंने आचार्य तुलसी के तीन बिन्दुओं पर सरल चर्चा करते हुए कहा कि वे एक महान समाज सुधारक व नारी षिक्षा के पक्षधर थे, उन्होंने केवल जैन समाज के लिए ही नहीं अपितु मानव मात्र के उत्थान के लिए कार्य किया। मुनिश्री निकुंज कुमार ने भी महामानव के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित की।
सुश्री नेहा धवन का सम्मान तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती सरोज जैन, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष अषोक जैन, मंत्री पवन गर्ग ने किया। लाजपतराय जैन व सभा अध्यक्ष दर्षन कुमार जैन ने मोमेन्टों द्वारा सुश्री नेहा धवन का सम्मान किया।
इस अवसर पर शीतल जैन, रविन्द्र जैन, महिपाल जैन, सुभाष जैन, कार्यक्रम संयोजक अषोक जैन, धनराज जैन, मदन पालीवाल, श्रीमती पुष्पा जैन, श्रीमती नीरत मोना जैन, श्रीमती उषा जैन, श्रीमती रमा जैन, श्रीमती रजनी जैन आदि विषेष रूप से उपस्थित रहे।
संलग्न: कार्यक्रम फोटो
श्रावक सम्मेलन एवं तप अभिनन्दन समारोह आज
हांसी के श्रीपंचायती रामलीला मैदान में हरियाणा राज्य स्तरीय श्रावक सम्मेलन व तप अभिनन्दन समारोह का आयोजन आज रविवार (22 अक्टूबर 2017) का आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलाल व मुनिश्री निकुंज कुमार का सान्निध्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर हिसार से श्रीमती सावित्री जिन्दल, दिल्ली से कन्हैयालाल (जैन) पटावरी, रमेष गोयल, नगर निगम परिषद् हिसार की मेयर श्रीमती शकुंतलादेवी के अतिरिक्त अन्य हरियाणा स्तर की महान विभुतियों का आगमन होगा।
- अषोक सियोल
English by Google Translate:
104th Birth Anniversary
"Atomic, Auditory, Life Science Acharya Tulsi's main donation"
- Munishri Kishan Lal
October 21, 2017
The 104th birth anniversary of Rashtrasant Acharya Tulsi was celebrated at the Thrapanth Bhawan Hansi in the proximity of Munshri Kishan Lal, the metaphorical audition professor of 'Acharyashree Mahasamhan'. Munishri Kishanlal, while discussing the contributions of anatrically promoter Acharya Tulsi, described him as a gimmick. Exercising breathlessness while discussing auditory and life sciences Discussing the rules of the atomic powers, while discussing the activities of the upliftment of human and humanity, by Acharya Tulsi. While conducting the program, Praveen Talak Lajpat Rai Jain said that the nation is the main thing in the society of Acharya Tulsi - nirvrat auditorium, life science.
The former president of the Thoratanthi Sabha, Hansi, Dalchand Jain and Mrs Sunita Jain also expressed their feelings. Ashok Jain, Chairman of the Nuclear Committee, underlined the elements of atomic energy and discussed the work done by Acharya Tulsi for the upliftment of mankind.
On this occasion, Neha Dhawan, an educationist, social worker and environmentalist, was present as the chief guest, while discussing the simple three points of Acharya Tulsi, he said that he was a great social reformer and advocated for women education, he only used to join Jain society Worked not only for the upliftment but for the upliftment of human beings. Munichi Nikunja Kumar also offered his Bhavanjali against the great man.
Ms. Neha Dhawan was honored by Tarapanth Mahila Mandal Chairperson Mrs. Saroj Jain, President of Nirvrat Committee Ashok Jain, Minister Pawan Garg. Lajpatrai Jain and Sabha Speaker Darshan Kumar Jain honored Ms. Neha Dhawan by Moments.
On this occasion, Shital Jain, Rabindra Jain, Mahipal Jain, Subhash Jain, program coordinator, Ashok Jain, Dhanraj Jain, Madan Paliwal, Smt. Pushpa Jain, Smt. Neet Mona Jain, Smt. Usha Jain, Smt. Rama Jain, Smt. Rajni Jain etc. Be present
Enclosed: Event Photo
Shravak Sammelan and Hatha Abhasandan ceremony today
Today's Sunday (October 22, 2017), organized by Haryana State Level Shravak Sammelan and Chata Abhinandan Sammelan is being held in Sri Panchayati Ramlila Maidan of Hansi. In which the appreciation of the observer 'Mission Shree' Munishri Kishan Lal and Munishri Nikunj Kumar will be received.
On this occasion, the arrival of great dignitaries of Mrs Savitri Jindal, from Delhi, Kanhaiyalal (Jain) Patwari, Ramesh Goyal, Mayor of Municipal Corporation Hissar, Smt. Shakundaldevi, other than Haryana, will be present on this occasion.
- Ashok Sion