Jeevan Vigyan Academy
News in Hindi
श्रावक सम्मेलन एवं तप अभिनन्दन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न
हांसी, 22 अक्टूबर 2017
हरियाणा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा हांसी द्वारा आयोजित हरियाणा स्तरीय श्रावक सम्मेलन व तप अभिनन्दन समारोह आचार्यश्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलाल एवं मुनि निकुंजकुमार के सान्निध्य में व कल्याण मित्र गोयल परिवार हांसी कोलकाता के श्री रमेष गोयल की अध्यक्षता में ठीक 2 बजे 22 अक्टूबर 2017 को श्री पंचायती रामलीला हाॅल में प्रारंभ हुआ।
मुनिश्री किषनलाल ने तप के महत्त्व पर प्रकाष डालते हुए श्रावकों को प्रतिदिन नमस्कार महामंत्र का जप करने, कार्य व व्यवहार में नैतिक बने रहने व जीवन शैली को अनुषासित व मर्यादित रखने की प्रेरणा दी। प्रत्येक परिवार की संभाल करते हुए हरियाणा के श्रावकों को गुरु दृष्टिनुसार आराधना करने की प्रेरणा दी। मुनिश्री निकुंज कुमार ने भी कार्यकत्र्ताओं को गुरु इंगितानुसार कार्य करने की प्रेरणा दी।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जैन विष्व भारती के कुलपति श्री के.एल. जैन पटावरी ने हरियाणा के श्रावकों की प्रषंसा करते हुए कहा कि हरियाणावासी धर्मनिष्ठ व गुरुनिष्ठ श्रावक हैं दिल्ली के कार्यक्रमों में हरियाणा वालों को उनकी संकल्प शक्ति के आधार पर सदैव वरियता दी जाती है।
मुख्य अतिथि के रूप में जैन विष्व भारती संस्थान लाडनूं की कुलाधिपति श्रीमती सावित्री जिन्दल ने 138 दिन की तपस्या करने वाली श्रमती राजरानी को सम्मानित किया। श्रीमती शकुन्तला ‘राजलीवाला’ मेयर नगर निगम हिसार ने भी तपस्वी महिलाओं का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर कुल 138 तप करने वाले श्रावक-श्राविकाओं को अतिथियों द्वारा अभिनन्दन किया गया। हांसी तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री दर्शन कुमार जैन ने समागत सभी अतिथियों का हांसी समाज की ओर से अभिनन्दन किया व महिला मण्डल हांसी की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जैन, श्रीमती पुष्पा जैन, श्रीमती उषा, श्रीमती रमा व श्रीमती नीरज-मोना जैन ने तप के अभिनन्दन व मंगलाचरण के रूप में गीत का संगान किया।
2015-17 वर्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अणुव्रत महासमिति दिल्ली में सेवा प्रदान करने वाले हरियाणा के सपूत श्री सुरेन्द्र जैन एडवोकेट सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अन्य सम्मानित अतिथि महासभा ट्रस्टी श्री घीसाराम आदमपुर, के महासभा संरक्षक बाबूलक्ष्मी सागर जैन, श्री नन्दनकुमार जैन हिसार संरक्षक प्रांतीय सभा, नगर परिषद पूर्व चेयर मेन रीता शर्मा, पूर्व प्रतिनिधि चेअरमेन सुमन शर्मा, विषेष रूप से उपस्थित रहे वह अपने कर कमलों से तपस्वियों का उत्साहवर्धन किया। हरियाणा प्रांतीय सभा के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, महामंत्री श्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष अषोक जैन के प्रयत्नों से तप अभिनन्दन समारोह पूर्णतः सफल रहा। कार्यक्रम संयोजक श्री सुभाष जैन का कार्य की सराहना करते हुए हरियाणा प्रान्तीय सभा की तरफ से सम्मानित किया गया। मंच का कुषल संचालन श्री रविन्द्र जैन ने किया।
इस अवसर पर श्री चिराग जैन - मंत्री हांसी सभा व अन्य पदाधिकारी श्री मदन पालीवाल, लाजपतराय जैन, अषोक जैन, तेयुप अध्यक्ष राहुल जैन अन्य क्षेत्रों से गणमान्य श्रावक-श्राविकाओं, अणुव्रत महासमिति के कोषाध्यक्ष श्री मखनलाल गोयल, हांसी अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री अषोक जैन व पूरे हरियाणा के विषेषकर हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, उमरा, सिसाय जाखल, भुना, टोहाना आदि से श्रावक-श्राविकाएं समागत रहे सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। मंच का कुषल संचालन श्री रविन्द्र जैन ने किया।
- लाजपतराय जैन
English by Google Translate:
Shravak Sammelan and Tasa Abhavgrand Sammelan held a grand ceremony
October 22, 2017
Haryana Jain Shwetambar Terrapanthy Sabha under the aegis of Haryana Jain Shvetambar Teerpanthi Sabha, Hansi organized by the Haryana level Shravak Sammelan and Chaitanya Abhinavandan celebration of 'Acharyashree Mahishmaniji's intensive auditor general' 'Shanshan Shree' Munishri Kishanlal and Muni Nikunjkumar and Kalyan Mitra Goyal Family Hansi Ramesh of Kolkata Under the chairmanship of Goyal, at 2 PM, 22 A.C. October 2017 began Mr. Panchayati Ramlila Hall.
Munishri Kishan Lal gave inspiration to the Shravakas for chanting the Mahamantra every day, to remain moral in the work and practice and to keep the life style in orderly and limited. While handling every family, the guru encouraged the Shravas of Haryana to worship them in reverence. Munishri Nikunj Kumar also inspired the activists to work according to the Guru's point of view.
Speaking as the main speaker, Shri K.L., Vice Chancellor, Jain Vishwa Bharti; Jain Patwari, while praising the Shravaks of Haryana, said that Haryanais are devout and devout Hindus, Haryana's programs are always given priority on the basis of their determination power.
As Chief Guest, Mrs. Savitri Jindal, Chancellor of Jain Vishwa Bharti Institute, Laadun, honored Shrimati Rajrani, who performed 138 days penance. Smt. Shakuntala, 'Rajliwala' Mayor Municipal Corporation Hissar also greeted the ascetic women.
On this occasion, 138 devotees of Shravak-Shravakis, who perform darshan, were greeted by the guests. Mr. Dnyan Kumar Jain, President of Hansi Teerpanthi Sabha, congratulated all the guests of the society on behalf of Hansi society; and Chairperson of Women Mandal Hansi Smt. Saroj Jain, Smt. Pushpa Jain, Smt. Usha, Smt. Rama and Smt. Neeraj-Mona Jain presented the blessings of ascension And composed the song as Mangalacharan.
In the year 2015-17, as the National President, the Chief Minister of Haryana, Mr. Surendra Jain Advocate, who served as the National President of Haryana, was present as a guest of Honor. Other honored guests, Mahasabha Trustee Shri Ghesaram Adampur, General Secretary, Babulakshmi Sagar Jain, Shri Nandankumar Jain Hisar, Presidency Assembly, City Council former Chairman Man Rita Sharma, Former Representative Chairman, Suman Sharma, who were presently present, were present for their dedication. Encouraged. Tapan Barindhanni celebrations were completely successful with the efforts of Mr. Pramod Jain, President of Haryana Provincial Assembly, Maha Anil Jain, treasurer Ashok Jain. Appreciating the work of organizer Shri Subhash Jain was honored on behalf of Haryana Provincial Assembly. The platform was managed by Mr. Ravindra Jain.
On this occasion, Mr. Chirag Jain - Minister Hansi Sabha and other office bearers Mr. Madan Paliwal, Lajpat Rai Jain, Ashok Jain, TYUP President Rahul Jain; Other dignitaries from different fields, Shri Makhanlal Goyal, Treasurer of Nirvrat Mahasamititha; Mr. Ashok Jain, Chairman of Hansi Nirvrat Committee And Shravak-Shravikas are synonymous with Hissar, Bhiwani, Sirsa, Fatehabad, Umra, Sisai Jakhal, Bhuna, Tohana etc from all over Haryana. All the guests were honored. The platform was managed by Mr. Ravindra Jain.
- Lajpatrai Jain