News in Hindi
शिक्षा से ही संस्कारों का निर्माण - मुनि भूपेंद्र कुमार
'Education Give Good Sanskar To Children' Muni Bhupendra Kumar Told Students Of Subhash Public School At Sindhari.
सिणधरी 31 march 2011(जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो)
Muni Bhupendra Kumar and Muni Alok Kumar
सिणधरी. जो व्यक्ति अपने जीवन में शिक्षा का मार्ग अंगीकार करता है वह व्यक्ति परिवार, समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी होता है । यह बात मुनि भूपेंद्र कुमार ने सुभाष पब्लिक स्कूल में बच्चों को व्याख्यान देते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का जागरण तब होगा जब शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता का बोध करवाया जाएगा। जीव विज्ञान के साथ-साथ जीवन विज्ञान के बारे में भी बच्चों को जानकारी देना आवश्यक है। विद्यालय शिक्षा व संस्कृति का एक महान उपक्रम स्थल है। इसलिए शिक्षा, शिक्षक व शिक्षार्थी तीनों मिलकर आदर्श देश का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विनम्रता के साथ शिक्षा रूपी संस्कारों को ग्रहण करें। मुनि आलेाक कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति का श्रंगार होता है। इसलिए हर व्यक्ति को शिक्षा रूपी श्रंगार ग्रहण करना चाहिए।