ShortNews in English:
Jasol: 26.01.2012Acharya Mahashraman Will Enter at Jasol on 29th June. Preparation is going on for Chaturmas Arrangement.
News in Hindi
चातुर्मास को लेकर तैयारियां जोरों पर
बालोतरा। 26 जनवरी 2012 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो संवाददाता:
इस वर्ष जसोल में तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास आयोजन को लेकर इन दिनो तैयारियां जोर शोर से जारी है। आचार्य महाश्रमण 29 जून को एक सौ से अघिक संतों के साथ जसोल में प्रवेश करेंगे।
इस कार्यक्रम मे देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। जसोल चातुर्मास आयोजन समिति के संयोजक गौतम चंद सालेचा ने बताया कि तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण के कस्बे में चातुर्मास को लेकर श्रद्धालुओं के लिए 800 पक्के कमरे मय रसोई, स्नानघर, शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है।
इनका निर्माण कार्य इन दिनों जोरों पर जारी है। इसके अलावा नाकोड़ा रोड स्थित पाश्र्व भवन में 29 वातानुकूलित कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा दर्शनार्थियों के भोजन के लिए तीस हजार वर्ग फीट में भोजनशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें हजारों लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेगे। इसके अलावा विशाल क्षेत्र में कान्फ्रेंस हॉल व स्वागत कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा।
इसके अलावा तेरापंथ भवन में 50 हजार वर्ग फीट में मंच व पांडाल बनाया जाएगा ताकि बारिश होने पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। चातुर्मास आयोजन के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर कस्बे की सड़कों व गलियो की मरम्मत करवाने के प्रयास भी जारी है।
जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो संवाददाता: