ShortNews in English
Udaipur: 18.02.2013 Muni Jatan Kumar and Muni Anand Kumar explained in detail purpose of Maryada Mahotsav. Discipline and Maryada are necessary for good life.
News in Hindi
पुण्य के लिए मर्यादाओं का पालन जरूरी'
'पुण्य के लिए मर्यादाओं का पालन जरूरी'
कांकरोली के तेरापंथ सभा भवन में मर्यादा महोत्सव में मुनि जतन कुमार ने कहा
उदयपुर
जिस प्रकार सांसारिक कार्यों के लिए मर्यादाओं की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार चतुर्विध धर्मसंघ के लिए भी मर्यादाओं की अत्यंत आवश्यकता होती है। मर्यादाओं का पालन नहीं करने पर पुण्यों का क्षय होता है। यह बात मुनि जतन कुमार ने रविवार को कांकरोली के नया बाजार स्थित तेरापंथ सभा भवन में 149वें मर्यादा महोत्सव के दौरान कही। मुनि आनंद कुमार ने मर्यादा निर्माण के पांच प्रमुख उद्देश्य बताए। जिसमें उन्होंने मर्यादा के संविभाग, समभाव, परस्पर, सौहार्द, व्यवस्था, कलह मुक्ति आदि की व्याख्या की। इस दौरान तेरापंथ कन्या मंडल ने मंगला चरण किया।
महिला मण्डल मंत्री इंद्रा पगारिया व उपाध्यक्ष नीता सोनी ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर भंवरलाल वागरेचा, धर्मेश, लादूलाल मेहता, तेयुप अध्यक्ष बाबूलाल इटोदिया, संपतलाल सोनी, महेन्द्र कोठारी, लता मादरेचा, जीनल अच्छा, अशोक डूंगरवाल, तेरापंथ सभा के मंत्री प्रमोद सोनी, गणपत धर्मावत, मंजू दक आदि मौजूद थे।
राजसमंद. तेरापंथ सभा भवन में मर्यादा महोत्सव में उपस्थित श्रावक-श्राविकाएं तथा धर्मसभा को संबोधित करते मुनि जतन व मुनि आनंद कुमार।