Update
जिज्ञासा समाधान -मुनि सुधासागर जी #MuniSudhaSagar #AcharyaVidyasagar
१. *हड्डी का स्पर्श मात्र इतना अशुभ होता है कि मुनिराज को भी स्नान करना पड़ता है । फिर बोन चाइना के बर्तनों को भोजन के प्रयोग में लाने वाले लोग ना तो मुनिराज को आहार दे सकते हैं, ना भगवान् को छु सकते हैं यहाँ तक कि वो मंदिर जाने के योग्य भी नहीं हैं ।*
२. उपकार का मतलब है कि " return " यानि कि हम दूसरे के साथ जो भी अच्छा या बुरा करते हैं वैसा ही तुरंत अपने साथ भी होता है ।
३. आजकल हमारा समाज संकुचित और स्वार्थी होता जा रहा है, हर कोई केवल और केवल अपने बारे में ही सोच रहा है । आज मंदिर के साथ हर शहर और गाँव में ऐसे जैन स्कूल खोलने की जरुरत है जहाँ हमारी संस्कृति के अनुरूप अच्छी लौकिक शिक्षा दी जा सके । *आजकल धर्म की रक्षा मंदिर या गुरुओं की सेवा मात्र से नहीं होने वाली, इनसे भी ज्यादा जरुरत है जैन स्कूलों की । एजुकेशन और मेडिसिन शाकाहारी हाथों में होना चाहिए ।*
४. जिस क्रोध में दूसरे का विनाश है वो कषाय है पाप है लेकिन खुद अपने द्वारा किये हुए पापों के पश्चाताप रूपी अपने ऊपर किया हुआ क्रोध अच्छा है ।
५. पुण्य और पाप दोनों में समता भाव रखने से ही नवीन कर्मों का बंध रुकता है । कर्म के विपरीत अपने भावों के बनाना ही क्षयोपशम है ।
६. *मुहूर्त, ज्योतिष आदि सब द्वादशांग के अंग हैं, इनको ना मनना जिनवाणी की अवज्ञा है ।* जब पुण्य गाड़ा है तो भले ही ये सब चीजे कोई मायने ना रखे लेकिन जब पुण्य की हीनता आती है तो *ये सब चीजे ऐसी ही हैं जैसे हवा से बुझते हुए दीपक पर हाथ लगा कर उसको बुझने से बचाना ।*
गोम्मटसार में यह कहा है कि जो व्यक्ति भक्ति / पूजा आदि में तीर्थंकरों में भेद करता है लेकिन २४ तीर्थंकर से बाहर नहीं जा रहा है तो उसको क्षायोपशमिक सम्यक दर्शन कहा है जैसे वृद्ध की लाठी जो हिलती तो है लेकिन उसके हाथों से छूटती नहीं है । इसीलिए यह मिथ्यात्व तो नहीं है लेकिन अनुकरणीय भी नहीं है ।
७. लड़कियों का पुण्य तो इतना होता है कि उनके तो २ घर होते हैं । लेकिन जब बहु अपने घर में फूट डालती है तब ही उस पर पराये होने के आरोप लगते हैं ।
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #AcharyaShri
Source: © Facebook
विशाल जगत् में अहिंसा और प्रेम का प्रचार हो जाये तो फिर आतंकवाद और अशांति दूर हो जाये -क्षुल्लक श्री ध्यान सागर जी महाराज / आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्य आगरा में विराजमान हैं:) #KshullakDhyansagar #AcharyaVidyasagar
Source: © Facebook
Video
Source: © Facebook
Exclusive today's clip @ Sagar.. आचार्य श्री की बुंदेलखंडी पूँजन.. *मोहे पिला दो आत्म अमृत.. Just amazing awesome puja of acharya shri.. I love bundeli:) ⚠️ Shared by Akshay Singhai, Rajesh Jain road lines Sagar:) #मानो_पूरा_सागर_उमड़_पड़ा_हो #AcharyaVidyasagar
Soul Bonded with karma particles is called KarmaBandha.. one of the Beautiful 😍 +Amazing 😎 explanation of 8 type karma. #easy_understand_karma ⚠️
Source: © Facebook
News in Hindi
Live Exclusive Photograph @ Sagar.. आचार्य श्री की बुंदेलखंडी पूँजन.. *मोहे पिला दो आत्म अमृत.. Just amazing awesome puja of acharya shri.. I love bundeli:);) #AcharyaVidyasagar #BundeliPujan WE LL SHARE BUNDELI PUJAN TODAY CLIP ⚠️🙃🙃
Shared by Akshay Singhai, Rajesh Jain road lines Sagar:)
Source: © Facebook