07.05.2017 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 07.05.2017
Updated: 07.05.2017

Update

Forwarded: यह लेख आँखें खोल देने वाला है उनके लिए जो पूर्णतः शाकाहारी है और अज्ञानतावश ऐसे रेस्टोरेन्ट में खाना खाते हैं जहाँ शाकाहारी-मांसाहारी दोनों तरह का भोजन परोसा जाता है।

मैंने पिछले एक साल एक ऐसे रेस्टोरेन्ट में प्रबन्धन का कार्य सम्भाला, जहाँ पर शाकाहारी और माँसाहारी दोनों तरह का खाना बनता है। अपनी आँखों के सामने ऐसा प्रदूषित वातावरण देखना एक ऐसा पीड़ाजनक अनुभव है जिसे शब्दों में बयान करना बहुत ही कठिन है। मैं स्वयं अपने को दोषी मानता हूँ, ऐसे नारकीय वातावरण में कार्य करने के लिये। परन्तु कभी-कभी पारिवारिक जिम्मेदारियाँ ऐसे काम करने को विवश कर देती है।

मुझे इस अनुभव को आप तक पहुँचाना इसलिए जरुरी लगा क्योंकि वे लोग जो ऐसे रेस्टोरेन्ट में खाना खाते हैं और सोचते हैं कि वो पूर्णतः शाकाहारी भोजन ही ग्रहण कर रहे हैं तो वे पूर्णतः गलत है। आइये, आज आपको एक ऐसे ही शाकाहारी-माँसाहारी रेस्टोरेन्ट की रसोईघर यानि किचन की झलक दिखलाते हैं।

सर्वप्रथम तो परिचित करवाते हैं किचन की बनावट से जो सामान्यतः सभी रेस्टोरेन्ट में तीन भागों में बँटी रहती है:

तन्दूर सेक्शन
इण्डियन सेक्शन
चायनीज़ सेक्शन

तन्दूर सेक्शन

v यहाँ पर शाकाहारी व माँसाहारी यानि वेज एवं नानवेज तन्दूरी भोजन सामग्री तैयार होती है।

v तन्दूरी रोटी के साथ नान का आटा भी लगाया जाता है, जिसमें खमीर उठाने के लिए और नरम और सुस्वादु बनाने के लिए अण्डे का इस्तेमाल किया जाता है।

v जो टेबल तन्दूर उस्ताद के पास होती है वो एक ही होती है जिस पर रोटी का आटा और नानवेज के सारे आइटम एक साथ रखे रहते हैं।

v जब तन्दूरी मुर्गा या अन्य माँसाहारी तन्दूरी आइटम बनाना होता है तो पहले उस पर मक्खन व तेल का मिश्रण लगाया जाता है। इसके लिए एक डिब्बे में तेल व मक्खन का मिश्रण भरा होता है तथा एक लकड़ी पर कपड़ा बान्ध कर मिश्रण में डाल देते हैं, जिसके द्वारा वह मिश्रण तन्दूरी मुर्गे पर लगाया जाता है तथा उसी लकड़ी व उसी मिश्रण का शाकाहारी लोगों की रोटी / नान पर भी उपयोग किया जाता है।

v किसी भी तन्दूरी डिश जैसे पनीर टिक्का, पनीर पुदीना टिक्का, वेज सीक कबाब को तैयार करने के लिए पहले टिक्का व कबाब बनाये जाते हैं, जिन्हें लोहे की सलाखों में लगाकर तन्दूर में डाला जाता है। यहाँ ध्यान देने योग्य यह है कि इन्हीं तन्दूर की सलाखों का उपयोग मांसाहारी व्यञ्जन जैसे तन्दूरी मुर्गा, चिकन टिक्का, तन्दूरी फिश इत्यादि के लिए भी किया जाता है तथा चाहे आर्डर वेज का हो या नानवेज का, इन सलाखों को कभी धोया भी नहीं जाता है।

v इन सिके हुए, मक्खन लगे तन्दूरी व्यंजन पर मसाला लगाया जाता है, जो एक बड़े बर्तन में रखा होता है तथा इसी में चाहे शाकाहारी हो या मांसाहारी व्यञ्जन, दोनों को लपेट लपेट कर मसाला लगाया जाता है।

इण्डियन सेक्शन

v यह रसोई का वह हिस्सा है जहाँ पर सभी सब्जियाँ व दालें बनती हैं। यहाँ पर एक-दो भट्टियाँ व दो टेबलें पास-पास रखी होती हैं।

v टेबल पर सारा कच्चा माल जैसे मावा, पनीर, दूध, दही, क्रीम रखा होता है। उसी टेबल पर मांसाहारी खाने की कच्ची सामग्री जैसे अण्डे, मछली, चिकन रखा होता है।

v भट्टी के पास ही सारे मसाले रखे होते हैं। अब यदि कोई भी आर्डर आता है, चाहे वह शाकाहारी हो या मांसाहारी, कुक (रसोइया) उसको बनाते समय एक ही फ़्रायपान व चम्मच का इस्तेमाल करता है। जैसे उदाहरण के लिए बटर चिकन का आर्डर है तो कुक पहले अपनी बड़ी चम्मच से फ़्रायपान में घी डालेगा, फिर फ़्रायपान में चिकन डालकर उसी चम्मच से हिलायेगा, फिर उसी चम्मच से क्रीम, काजूपेस्ट या कोई भी मसाले जो लेने हैं लेता है, फिर पहले से बनी ग्रेवी, जो हर सब्जी या नानवेज के लिए इकट्ठी बनती है, उसी चम्मच से लेता है। बटर चिकन बनने के बाद फ़्रायपान तो धुलता है, पर चम्मच वहीँ पास रखे पानी भरे तपेलों में डाल देते हैं। किसी दाल को पतला करना हो या ग्रेवी में पानी मिलाना हो तो इसी तपेले का पानी मिलाया जाता है जिसमें हर तरह की वेज-नानवेज लगी चम्मच डालते हैं।

चायनीज़ सेक्शन

v चायनीज़ बनाने के लिए भी मुख्यतः दो भट्टियाँ लगी होती हैं एवं साइड टेबल कच्चा माल रखने के लिए होती है।

v यदि आप स्प्रिंग रोल खा रहे हैं तो उसको चिपकाने के लिए अण्डे की जर्दी का उपयोग होता है।

v चिली पनीर के घोल व मंचूरियन के पकोड़ों में भी अण्डे का इस्तेमाल होता है।

v सूप में व कोई भी ग्रेवी की चीज़ बनाने में जो पानी इस्तेमाल होता है वह चिकन स्टाक (चिकन को उबालकर उसका जो पानी बचता है उसे चिकन स्टाक कहते हैं)

v तलने के लिए एक ही कढ़ाई होती है, जिसमें शाकाहार जैसे पापड़, चिप्स व मांसाहार जैसे मछली, चिकन दोनों ही तले जाते हैं।

अन्य ध्यान देने योग्य बातें

v सब्जी काटने के लिए लकड़ी की पट्टियों को काम में लाया जाता है। उन्हीं पट्टियों पर रखकर जो चाकू सब्जी काटने के काम में आते हैं उन्हीं से मटन, चिकन काटा जाता है तथा इन चाकूओं व पट्टियों को कभी धोया भी नहीं जाता है।

v डीप फ्रिज जो प्रिजर्वेशन के लिए होता है उसमें वेज-नानवेज दोनों रखे जाते हैं।

v तन्दूरी पर उस्ताद जिन हाथों से चिकन काटते हैं, रोटी का आर्डर आने पर बिन हाथ धोये, रोटी भी बना देते हैं।

v स्टील की एक बड़ी टेबल, जिस पर कटा हुआ चिकन मटन रखते हैं उसी पर वक़्त आने पर चावल भी बनाकर ठण्डा करने के लिए फैलाये जाते हैं जिसमें कई बार खून व मांस भी मिल जाता है।

v फ्रूट सलाद जिसका नानवेज से कोई सम्बन्ध नहीं होना चाहिए, उसे भी टेस्टी बनाने के लिए अण्डा फेंटकर मिलाते हैं।

v रविवार या छुट्टी के दिनों में या पार्टी होने पर जब भीड़ अत्यधिक होती है तब किचन की सफाई, स्वच्छता पर ध्यान न देते हुए ग्राहक के आर्डर समय पर लगाने पर ध्यान होता है। ऐसे समय में किचन को देखना नरक की अनुभूति करने के समान है, क्योंकि हर स्थान पर नानवेज के अवशेष भरे पड़े रहते हैं। ऐसे समय कई बार ग्राहकों को गलतफहमी में वेज की जगह नानवेज डिश भी लग जाती है।

v पानी की शुद्धता भी प्रमाणित नहीं होती है, क्योंकि वह टंकियों में एकत्रित होता है जिसकी साफ - सफाई महीनों से नहीं होती है।

स्टाफ के सदस्यों के अनुभव के आधार पर यह निष्कर्ष सामने आता है कि चाहे छोटा सा रेस्टोरेन्ट हो या बड़ा होटल, यदि वेज-नानवेज साथ-साथ बनता है तो वहाँ इसी प्रकार कार्य होता है।

देखा जाये तो गलत वे लोग नहीं हैं जो ऐसे प्रतिष्ठानों के मालिक हैं या उनमें कार्यरत हैं, क्योंकि वे लोग अधिकांशतः मांसाहारी होते हैं, इसलिए उन सबके लिए एक पूर्ण शाकाहारी की भावना समझना कठिन कार्य है।

साथ ही किचन स्टाफ का कहना है कि बगैर अण्डा या चिकन स्टाक मिलाये कोई व्यञ्जन बनाते हैं तो ग्राहक को वह स्वाद ही नहीं आता जिसकी आदत उसे वर्षों से पड़ी हुई है.

अन्त में मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि यह लेख केवल उन लोगों की जानकारी के लिए है जो अज्ञानतावश ऐसे रेस्टोरेन्ट में खाना खाते हैं और उन लोगों के लिए भी जो कुछ सच्चाई जानते तो हैं, पर हाई सोसाइटी व पाश्चात्यता का नकाब ओढ़ने के कारण यह सब अनदेखा कर देते हैं। यदि इस लेख को पढ़कर एक भी पाठक ऐसे रेस्टोरेन्ट (जहाँ शाकाहार एवं मांसाहार दोनों मिलते हैं) में भोजन करना बन्द कर देता है तो मेरा लेख लिखने का उद्देश्य सफल हो जायेगा.

रेस्टोरेन्ट का अन्तःसच

लेखक: नितिन सोनी (१०२, पार्क रेजीडेंसी, २/४, रेसकोर्स रोड, इन्दौर (म. प्र.)

Source: © Facebook

#आचार्य_श्री_विद्यासागर_जी की मंगल प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित गौशाला:) #Share_It

आजकल सबसे ज्यादा बीमारियो का कारण है कि मिलावटी भोजन ☕ जो भोजन हम ग्रहण करते है वह पूर्णतया शुद्ध न होने के कारण हमारे शरीर मे भंयकर बीमारियोको जन्म देता है 💊हम पहले तो संभलते नही है लेकिन जब भयंकर बीमारिया हमे घेर लेती है तब हम जागते है व शुद्ध व सात्विक भोजन की तरफ भागते है इसलिऐ समय 🌅रहते ही सचेत हो जाऔ व शुद्ध व सात्विकता की और अपने कदम 👣👣👣 बढाईऐ इसके लिऐ आवश्यकता है भोजन मे दूध दही व घी जो हम ग्रहण कर रहे उसे शुद्ध करने की

⛳आचार्य श्री विद्यासागर जी की प्रेरणा व आशीर्वाद 🙌 से बीना बारा (सागर) मे शुद्ध घी बनाने की मशीने लगाई गई है जिसमे मर्यादा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। ४८ मिनट से पहले पहले उसका घी निकाल लिया जाता है ताकि अपने जीवन में शुद्धता व स्वास्थ्य दोनों का लाभ मिले

⛳🐄आचार्य श्री जी का केवल गौ रक्षा का ही उद्देश्य है🐄⛳

1⃣🐄 गायो को सरंक्षण मिले
क्योकि आजकल गायो की तस्करी करके उनको कत्लखाने मे भिजवाया जाता है इसलिए गायो को सरंक्षण मिलेगा

2⃣ 💊वर्तमान मे फैलती कैंसर व अन्य घातक बीमारिया जो सभी का जीवन तहस नहस कर रही उससे बचने का उपाय है कि शुद्ध गाय का घी व दूध उपयोग करें

🐄 गाय के घी के फायदे तो सभी को मालूम ही है बहुत सी बीमारियो से बचाव करता है इसलिऐ यदि आप गाय का शुद्ध घी लेना चाहते हो तो बीना बारह से आप ले सकते है
बिल्कुल शुद्ध के साथ साथ मर्यादित भी

✨साथ साथ आपको दान का भी लाभ मिलेगा क्योकि आपका पैसा वहा गायो के सरंक्षण मे भी लगेगा
तो 🐄🌳 ""एक पंथ ३ काज""

✅शुद्ता के साथ साथ मर्यादित भी व पुण्य भी जो आपके कर्म निर्जरा मे भी सहायक होगा

🐄🍯देसी गाय के घी के लिऐ आपको ₹900 प्रति किलो खर्च करना पडेगा 🍯इसके लिए आप अकाउंट मे पैसा जमा कराकर भी घी बुलवा सकते

शांतिधारा दुग्ध योजना
अकांउट नम्बर - 5974132000005
IFCS code
CNRS 0005974

ब्रांच---केनरा बैंक देवरी मध्य प्रदेश
संपर्क सूत्र
मधुर -09977994343

- - - - - - - www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse.

#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa

Source: © Facebook

News in Hindi

#Peace to all living beings is the credo of Jainism and therefore this article would remain incomplete if we do not mention the Jain concept of peace.

According to Jainism, peace is a fundamental quality of the soul, essential for attaining infinite¸Ananda. Eternal peace is the primary state as well as the ultimate goal of soul. Peace is an internal aspect of mind as well as external aspect of the individual, family, society, nation, the world and indeed the whole universe; The internal peace of mind and external peace in the world are two different things; in the absolute sense, they are independent of each other but in practice they are inter-related as well. One can attain internal peace even when the external conditions are adverse and persons may appear externally peaceful even though internal peace eludes them. The Jain concept of peace is different from most other philosophies.

The basic Jain approach to Peace is the welfare (mangala) of all living beings, from smallest insects to the most evolved mammals. There are many aspects of peace in Jainism. Some of them are as folllowing:

1. Peace (Shanti) is an eternal quality of the soul. One can attain eternal peace by conquering one self, making one free of all the vices (anger, jealousy, competition, attachment, hatred etc) which are then automatically eliminated. When one is peaceful with himself then the family becomes peaceful, then the society, then the nation, then the world and then the whole universe.

2. Welfare of self depends on the welfare of others; hence the principle of nonviolence. Welfare of all living creatures constitute the main thrust of Jain prayers.

3. Peace entails respecting views of others even if they are contradictory; hence the principle of Anekantavada, discussed in post no. #5.

4. Peace cannot be attained without sacrifice on part of the self. Hence the principles of Tapa, living frugally, Aparigraha and Steya etc.

Peace in some other thoughts, particularly in the western approach, implies safe conditions for one self without much concern about the safety of others. In contrast, Jainism believes that safe conditions for one self are only ensured when it is safe for everyone else in the world; hence there is more emphasis on the safety of others rather than oneself.

When one conquers one’s own self, one attains internal peace but for external peace conquering the world is not essential. The Jainism has the same approach to peace: one need not be a super power with powerful weapons at its disposal to rule the earth. The real super power status is attained, not at the point of gun, but when others willingly share and follow your thought and philosophy.

Non-violence and forgiveness are the prime requirements for peace. Non violence should be practiced to the extent that you do not hurt any creatures in thought, words and deed and you seek forgiveness in case someone is hurt, knowingly or unknowingly. Most people in the world do not like violence and in this respect they follow Jainism to some extent. Jainism does not permit any form of violence in thought, action or consent and even support of violence for any reason whatsoever even at the cost of the physical safety of oneself or in self defence. Non violence must start at the lowest level of living species and should not be confined only to humans. Vegetarianism is thus basic to Jainism. There is detailed procedure for seeking forgiveness. The Jains have earmarked a day every year, called the universal day of forgiveness, for seeking forgiveness. This certainly brings peace and harmony in the family and society. It is hoped that the Jain practices will lead to a peaceful world and bring welfare to one and all.

(Article written by Professor Narendra Bhandari)

--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa #Nonviolence

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Ahinsa
          2. Anekantavada
          3. Anger
          4. Aparigraha
          5. Digambara
          6. Gun
          7. Jainism
          8. JinVaani
          9. Mangala
          10. Narendra Bhandari
          11. Nirgrantha
          12. Non violence
          13. Non-violence
          14. Nonviolence
          15. Soul
          16. Tapa
          17. Tirthankara
          18. Vegetarianism
          19. Violence
          20. निर्जरा
          21. मध्य प्रदेश
          22. सागर
          Page statistics
          This page has been viewed 817 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: