27.07.2017 ►TSS ►Terapanth Sangh Samvad News

Published: 27.07.2017
Updated: 28.07.2017

Update

👉 राजरहाट, कोलकत्ता - शहर श्रेणी में बीकानेर कन्या मण्डल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
👉 कोलकत्ता - पूज्यवर द्वारा 2018 का जन्मोत्सव व पट्टोतस्व विशाखापट्टनम को प्रदान
👉 बीड - आचार्य आनन्द ऋषि म.सा की 118 वीं जन्म जयंती समारोह में मुनि श्री जिनेश कुमार जी की उपस्थिति
👉 दिल्ली - तेयुप शपथ ग्रहण समारोह
👉 सिरसा - प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन
👉 नोहर - तप अभिनन्दन समारोह का कार्यक्रम
👉 दिल्ली - तेयुप नवगठित टीम
👉 अभातेयुप द्वारा 24-8 को आयोजित सवा करोड़ नवकार महामंत्र जप का पोस्टर
👉 हिसार - आध्यात्मिक तीज मिलन समारोह
👉 विजयनगर, बैंगलोर: "जैन संस्कार विधि" प्रगतिमान प्रयोग

प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙

📝 *श्रंखला -- 111* 📝

*आगम युग के आचार्य*

*क्रांतिकारी आचार्य कालक (द्वितीय)*

गतांक से आगे...

निशीथ चूर्णि के अनुसार आचार्य कालक पूर्ण सावधान थे। उन्होंने अपने दल से कहा "उज्जयिनी का शासक गर्दभिल्ल चतुर्दशी के दिन अष्टोत्तर-सहस्र जपपूर्वक 'रासभी' विद्या की सिद्धि करता है। विद्या सिद्ध होने पर रासभी रेंकती है। उसके कर्कश स्वरों को सुनते ही प्रतिद्वंदी के मुख्य से पीप झरता है और वह संज्ञाशून्य हो जाता है। रासभी के इन स्वरों का प्रभाव प्रतिद्वंदी पक्ष पर 'सार्ध तीन गव्यूति' पर्यंत होता है। अतः विद्या से अप्रभावित क्षेत्र में तंबू तैनात करना ठीक है।" शक सामंतों ने वैसा ही किया। रासभी के प्रभाव को समाप्त करने के लिए शब्द-बेधी बाण को चलाने में कुशल एक सौ आठ सुभट राजप्रासाद की ओर निशाना साधकर उचित स्थान पर बैठ गए। विद्या साधने के समय रासभी का मुंह खुलते ही जागरुक सुभटों ने सुतीक्ष्ण बाणों से तत्काल उसका मुंह भर दिया। इससे रासभी कुपित हुई एवं अशुचि पदार्थों का राजा गर्दभिल्ल पर प्रक्षेप करती हुई अदृश्य हो गई।

शत्रु को निर्बल जानकर शक सामंतों ने सबल सैन्य-शक्ति के साथ अवंती पर एक धावा बोल दिया। लाट-प्रदेश की सेना भी इनका साथ दे रही थी। पूर्व तैयारी के अभाव में शक्तिशाली गर्दभिल्ल की विदेशी सत्ता के सामने पराजय हुई। सुभटों ने राजा गर्दभिल्ल को बंदी बनाकर आचार्य कालक के सम्मुख प्रस्तुत किया। बहन सरस्वती को मुक्त पाकर आचार्य कालक प्रसन्न हुए। सुभटों ने कालक के संकेत से अन्यायी शासक गर्दभिल्ल को पदच्युत कर छोड़ दिया।

आचार्य कालक ने बहन सरस्वती को पुनः दीक्षा दी और स्वयं ने प्रायश्चित पूर्वक मनोमालिन्य एवं पापमय प्रवृत्ति का शोधन किया। प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण आचार्य कालक पहले की तरह संघ का नेतृत्व करने लगे।

*प्रभावक आचार्य कालक के प्रभावशाली व्यक्तित्व* के बारे में आगे और जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
आचार्य श्री तुलसी की कृति आचार बोध, संस्कार बोध और व्यवहार बोध की बोधत्रयी

📕सम्बोध📕
📝श्रृंखला -- 111📝

*व्यवहार-बोध*

*शिष्टाचार*

*40.*
प्रथम व्यक्तिगत साधना, गण विकास सायास। सार्वजनिक कल्याण फिर, जब भी हो अवकाश।।

*19. प्रथम व्यक्तिगत साधना...*

साधु बनने वाले का लक्ष्य लोकसंग्रह नहीं होता। उसका पहला काम है आत्मविकास। इसके लिए उसे नियमित रूप से व्यक्तिगत साधना के प्रयोग करने चाहिए। व्यक्तिगत साधना बहुत ऊंची बात है, पर संघबद्ध साधना करने वाला साधक संघीय विकास से भी निरपेक्ष होकर नहीं रह सकता। इसलिए प्रयत्नपूर्वक संघीय विकास की गतिविधियों में संलग्न रहना चाहिए। व्यक्तिगत और संघीय विकास के बाद जितना समय उपलब्ध हो, उसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में नियोजित करना चाहिए। इस अवधारणा के आधार पर साधु के सामने मुख्य रूप से तीन प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए—

*व्यक्तिगत साधना—* ध्यान, स्वाध्याय, तपस्या आदि के प्रयोग।

*संघीय विकास—* संघ के विस्तार में उपयोगी कार्यक्रमों में समय का नियोजन।

*सार्वजनिक कल्याण—* मानव जाति के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन।

*जीने की कला* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢

👉 *पूज्यप्रवर की सन्निधि में 06 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए अणुविभा का उपक्रम "KIDZONE"*

प्रसारक: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 विजयनगर, बैंगलोर: "जैन संस्कार विधि" प्रगतिमान प्रयोग

प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

विशेष सूचना

*आचार्यप्रवर ने 30 नवम्बर 1-2 दिसम्बर 2017 का प्रवास सम्मेदशिखर, झारखण्ड क्षेत्र में करने की घोषणा की।*

दिनांक - 27-07-17

प्रस्तुति -🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Update

👉 अहमदाबाद - श्री छगनराज जी पालगोता द्वारा तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान

प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

*14 वां राष्ट्रीय कन्या मण्डल अधिवेशन*

*प्रथम सत्र विषय - वर्णमाला सामंजस्य की*

*सान्निध्य - आचार्य श्री महाश्रमण*

👉 पूज्यवर ने वाणी का संयम करने की बात कही
👉 साध्वी प्रमुखा श्री जी ने कहा कन्याएं शिक्षा के साथ अध्यात्म का विकास करे
👉 साध्वी वर्या जी ने मिथ्यात्व मूर्छा पर भाव व्यक्त किये
👉 11:11 मिनट पर 67 क्षेत्रो से समागत कन्याओं को पूज्यवर ने प्रदान की गुरुधारणा
👉 अभातेमम अध्यक्षा श्रीमती कल्पना बैद ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की

दिनांक - 27-07-17

प्रस्तुति -🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

👉 पूज्य प्रवर का प्रवास स्थल -"राजरहाट", कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में
👉 गुरुदेव मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए..
👉 आज के मुख्य प्रवचन के कुछ विशेष दृश्य..

दिनांक - 27/07/2017

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 राजरहाट, कोलकाता से..

👉 *महाश्रमण चरणों में...*

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

27 जुलाई का संकल्प

*तिथि:- सावन शुक्ला चतुर्थी*

खाने का तो खूब जानते हैं हम स्वाद।
जरूरी है जानना छोड़ने की भी स्वाद ।।

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. आचार्य
  2. आचार्य महाप्रज्ञ
  3. भाव
  4. सत्ता
Page statistics
This page has been viewed 342 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: