09.03.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 09.03.2018
Updated: 09.03.2018

Update

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/5a3dgnLZ5HiEkZIjANsZEE

*10/03/18* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ ले
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
=============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2
का प्रवास
*श्री रामचंद्र कल्याण मंडपम*
सात मदराई आर्मी रोड
*वेलुर* (तमिलनाडु)
☎9108075692,
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*सुरेश जी देवड़ा के निवास स्थान विडदी* (कर्नाटक)
(Mysore - Bangalore Road)
☎9448385582,9448374522
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3* का प्रवास
*Javarilal ji Bumb*
C/o ranjeeth medicals
No: 17 /4 kamraj street
West *tambaram*
*Chennai:45*
☎8107033307,9840214382
9444492965
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*गौतमकुमार जी सेठिया*
43/1 गोपाल पिल्लैयार कोइल स्ट्रीट *तिरुवन्नामलाई*
☎9566296874,9487556076
9940744445
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के*
*सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*विमल जी सेठिया के निवास स्थान*
*गाजुवाका चौक*
(विशाखापट्टनम -चेन्नई रोड)
☎8085400108,7000790899
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*Maheshwari Marbles korraty se sndp chalakudy kerala padharenge*
(अर्नाकुलम- कोयम्बतुर रोड) ☎9672039432,9246998909
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकर जी एवं मुनि श्री दीप कुमार जी का प्रवास*
*प्रकाशचन्द जी घोका के निवास स्थान*
*कॉजीपुरम*
(बैगलौर = चैनैइ रोड)
☎7821050720,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*सुंगाव छत्रम* *से 9 km का विहार करके घर्मचन्द जी सोलंकी के निवास स्थान श्रीपेरम्बतूर पधारेगे*
(तमिलनाडु)
(बैगलोर - चेन्नेइ हाईवे)
☎8890788494
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
*बुपडी से 12.5 km का विहार करके TDP OFFICE मातुर पद्यारेगे*
(विजयवाडा -चेन्नैइ हाईवे)
☎7297958479,7044937375
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*लादूलाल जी अरिहन्त पंकज अभिषेक कावड़िया*
#46, 1st Floor, Pipeline Service Road, (Opp Ayurvedic Hospital) *Vijaynagar, Bangalore* (कर्नाटक)
☎7624946879,9480168100
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*वर्षा से 13 km का विहार करके गोलाकटा पधारेगे*
भुवनेश्वर- विशाखापट्नम् रोड
☎8917477918,9959037737
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी ठाणा 14* का प्रवास
*सुबह का प्रवास*
*कसीम कोटा विश्व भारती*
(विशाखापटनम -चेन्नैइ रोड)
☎9051582096,9123032136
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रमिला कुमारी जी ठाणा 5* का प्रवास
*लक्ष्मीपत जी कोठारी*
Kothari nivas Lalithanagar Nager
*Visakhapatnam*
☎:9014491997,8290317048
==============================
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*तनसुखलाल जी दिलीप कुमार जी नाहर*
villa no - 6
Parasnath avenue,
Near ankur Vasanti apartment,36-parembur barrex road,Chennai (तमिलनाडु)
☎8428020772,9840077088
9444323223
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*Sugunapuram,Palakkad Road से प्रातः 7:00 बजे विहार करके राजेन्द्र शूरी मंदिर होते हुए कोयम्बत्तूर तेरापंथ भवन में प्रातः 9:15 पर पधारेंगे*
☎8875762662,7200690967
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पारस गार्डन रायचुर*
☎9845123211
==============================
*संघ संवाद+संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*महावीर भवन*
*गुडलपेट*
(मैसुर-ऊटी रोड)
☎9601420513,
==============================
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 6* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर Bangalore* (कर्नाटक)
☎7568917268
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*संघ संवाद whatshap ग्रुप से जुडने के लिए दिए link पर click करे*

प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻

WhatsApp Group Invite
Follow this link to join

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙

📝 *श्रंखला -- 277* 📝

*कोविद-कुलालङ्कार आचार्य भट्ट अकलङ्क*

*जीवन-वृत्त*

अकलंक और निष्कलंक युगल भ्राता असाधारण बुद्धि के स्वामी थे। अकलंक एक संधि और निष्कलंक द्विसंधि (संस्थ) थे। किसी पद्य अथवा सूत्रपाठ को अकलंक एक बार सुनकर और निष्कलंक दो बार सुनकर याद रखने में समर्थ थे। एक बार दोनों भ्राता माता-पिता के साथ जैन गुरु रविगुप्त के अष्टाह्निक पर्व अवसर पर गए। उनके उपदेश से प्रभावित होकर माता-पिता एवं बंधु युगल ने ब्रम्हचर्य व्रत स्वीकार किया। दोनों के वयस्क होने पर उनके माता-पिता ने उनको वैवाहिक सूत्र में बांधना चाहा पर वे दोनों बालवय में ग्रहण की हुई ब्रह्मचर्य की प्रतिज्ञा में दृढ़ थे। उन्होंने विवाह का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया। माता-पिता ने समझाया "पुत्रों! वह व्रत तुम्हारे लिए आठ दिन का था, अतः उस प्रतिज्ञा से अब तुम मुक्त हो। इस समय विवाह करने से उस समय की गृहीत प्रतिज्ञा में किसी भी प्रकार के दोष नहीं हैं।" पिता की बातों को दोनों पुत्रों ने सुना, पर उनके विचारों में परिवर्तन नहीं हुआ। वे विनम्र होकर बोले "पितृवर्य जिस समय व्रत ग्रहण किया था उस समय काल की कोई चर्चा नहीं थी। अतः हम जीवन भर के लिए इस व्रत को निभाएंगे।" माता-पिता का प्रयत्न असफल रहा। वे दोनों में से एक पुत्र को भी वैवाहिक सूत्र में न बांध सके।

अकलंक और निष्कलंक की अध्ययन के प्रति गहरी रुचि थी। दोनों भाइयों ने कांचीपुरी में बौद्ध धर्म के संरक्षक पल्लव राजा के राज्य में बौद्ध विद्यालय में न्यायदर्शन का अध्ययन प्रारंभ किया। नेमिदत्त कृत आराधना कथाकोष के अनुसार दोनों तर्कशास्त्र का अध्ययन करने के लिए महाबोधि विद्यालय में प्रविष्ट हुए और एकनिष्ठा से अध्ययन करने लगे। 'राजवलिकथे' के अनुसार अकलंक और निष्कलंक युगल बंधुओं ने भगवद्दास नामक बौद्ध गुरु से अध्ययन प्रारंभ किया था। भगवद्दास गुरु के मठ में पांच सौ शिष्य पढ़ते थे। उस समय संभवतः अपने आस-पास जैनों का विद्यापीठ न होने के कारण एवं जैन और बौद्ध की प्रतिद्वंद्विता के कारण अकलंक और निष्कलंक को वहां बौद्ध विद्यालय में प्रविष्ट होना पड़ा तथा गुप्त वेश में रहना पड़ा। युगल बंधुओं की असाधारण बौद्धिक क्षमता को देखकर अथवा 'ज्ञानदर्शनचारित्राणि मोक्षमार्गः' यह जैन वाक्य इन छात्रों द्वारा किसी पत्र पर लिखा हुआ पढ़ कर गुरु भगवद्दास को उन पर जैन होने का संदेह हुआ। एक बार रात्रि के समय विभिषिका उत्पन्न करने के लिए दोनों बंधुओं के सीने पर बुद्ध के दांत शिक्षक भगवद्दास ने रख दिए। दोनों बंधुओं ने अपने सामने सहसा कोई उपसर्ग उत्पन्न हुआ जानकर उच्च ध्वनिपूर्वक जिन बुद्ध का स्मरण किया। जिनेश्वर का नाम सुनते ही उनके जैन होने का रहस्य खुल गया।

*यह रहस्य खुल जाने के बाद कोविद-कुलालङ्कार आचार्य भट्ट अकलङ्क के प्रेरणादायी जीवन-वृत्त में आगे क्या हुआ...?* जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 101* 📝

*ताराचंदजी ढीलीवाल*

*जयाचार्य के कृपापात्र*

ताराचंदजी ढीलीवाल चित्तौड़ निवासी श्रावक थे। उनकी धार्मिक आस्था अत्यंत दृढ़ थी। वैराग्यवर्धक अनेक ढालें तथा तत्त्वज्ञान संबंधी अनेक थोकड़े उनको कंठस्थ थे। सामायिक, जप तथा स्वाध्याय आदि कार्य उनकी दैनिक क्रिया के अभिन्न अंग थे। संत समागम का अवसर मिलता तब वे अपने गार्हस्थ्य जीवन के कार्यों को गौण कर अधिक से अधिक समय उसी में लगाने का प्रयास करते। जयाचार्य के वे अनन्य भक्त थे। प्रतिवर्ष दर्शन सेवा का लाभ लेने के लिए चातुर्मास काल में वे उनके प्रवास स्थान पर जाते और बहुधा तीन-तीन, चार-चार महीनों तक वहां रहते थे। वे जयाचार्य के विशेष विश्वासपात्र तथा कृपापात्र व्यक्ति थे।

*पशु भी साथ में*

ढीलीवालजी अच्छे पशु प्रेमी थे। अपने पशुओं की वे बहुत ढंग से देखभाल करते। उनके खानपान से लेकर उनके रहने के स्थान तक पर स्वयं विशेष ध्यान रखते। वे बहुधा चित्तौड़ में ही रहा करते थे। लंबे समय के लिए बाहर जाने का विशेष अवसर नहीं आता। केवल जयाचार्य की सेवा में जाते तभी तीन-चार महीने लगातार बाहर रहते। परंतु उस समय वे अपने पशुओं को भी साथ ले जाते। पशुओं के बिना उनका मन नहीं लगता था तो उनके बिना पशुओं का भी।

अनेक लोग उनके पशु प्रेम की मजाक भी करते, परंतु वह ध्यान नहीं देते। वे कहते थे कि इसमें उन्हें कोई अतिरिक्त श्रम नहीं करना पड़ता। हमारी बैलगाड़ी के साथ-साथ में चलते रहते हैं। घास फूस हर जगह सुलभ है। अतः हम जहां रहते हैं वहीं उसकी व्यवस्था कर ली जाती है। वे पशुओं को साथ रखने के कई लाभ भी गिनाया करते थे। वे बतलाते थे कि कृषक लोग दूध और पूत को बेचना पसंद नहीं करते। वे कहते हैं कि आपको आवश्यकता हो तो उतना दूध यों ही ले लीजिए। परंतु मूल्य चुकाए बिना हम लेना पसंद नहीं करते। अपने पशु साथ में हों तब मार्ग में इस समस्या से सहज ही बच जाते हैं। दूसरा लाभ यह है कि खरीदा हुआ दूध घर के दूध से प्रायः निम्न कोटि का ही होता है। हम उससे भी बच जाते हैं। तीसरा लाभ यह है कि हम नया नौकर रखने के झंझट से बच जाते हैं। पुराने नौकर को हम साथ ले जाएं तो पशुओं के लिए नया नौकर चाहिए और घर पर पुराने नौकर को छोड़ दें तो हमें नया नौकर लेना पड़े। चौथा और सबसे बड़ा लाभ यह है कि हम अपने पशुओं के पास रहकर प्रसन्न और पशु हमारे पास रहकर प्रसन्न।

*श्रावक ताराचंदजी ढीलीवाल को अपने इस पशु प्रेम के कारण क्या कभी समस्या का भी सामना करना पड़ा...?* जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

👉 *अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अभातेमम द्वारा निर्देशित We Can, महिला सशक्तिकरण रैली, प्रेरणा सम्मान एवं सेमिनार।*

👉 *विभिन्न क्षैत्रों में आयोजित कार्यक्रम*

🔹कुचविहार
🔹तिरुपुर
🔹अजमेर
🔹दिल्ली
🔹वापी
🔹कोटा
🔹KGF
🔹गांधीनगर (बेंगलोर)
🔹कांटाबांजी
🔹कालीकट
🔹हासन
👉 चेन्नई: तेरापंथ कन्यामण्डल द्वारा "साइबर सिक्योरिटी एवं सेल्फ डिफेंस - गर्ल पावर" सेमिनार आयोजित

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

*चातुर्मास घोषणा....*📢

*आचार्य श्री महाश्रमण जी* ने महत्ती कृपा करके *शासन श्री साध्वी भानुकुमारी जी* ठाणा- 4 का सन 2018 का चातुर्मास *पचपदरा* फरमाया है। समाचार प्रदाता - देवीलाल ओस्तवाल

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

*चातुर्मास घोषणा....*📢

*आचार्य श्री महाश्रमण जी* ने महत्ती कृपा करके *शासन श्री साध्वी राम कुमारी जी* ठाणा- 6 का सन 2018 का चातुर्मास *जसोल* फरमाया है। समाचार प्रदाता - देवीलाल ओस्तवाल

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

👉 *अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अभातेमम द्वारा निर्देशित We Can, महिला सशक्तिकरण रैली, प्रेरणा सम्मान एवं सेमिनार।*

👉 *विभिन्न क्षैत्रों में आयोजित कार्यक्रम*

🔹इस्लामपूर
🔹 होस्पेट
🔹बाड़मेर
🔹भागलपुर
🔹कटक
🔹किशनगढ़
🔹कोलकाता
🔹फारबिसगंज
🔹पीलीबंगा
🔹हिरीयुर
🔹कोयम्बत्तूर
🔹विजयनगर (बेंगलोर)
🔹नागपुर
🔹पुणे
🔹हुबली
🔹रायपुर

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

👉 *अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अभातेमम द्वारा निर्देशित We Can, महिला सशक्तिकरण रैली, प्रेरणा सम्मान एवं सेमिनार।*

👉 *विभिन्न क्षैत्रों में आयोजित कार्यक्रम*

🔹मानसा
🔹जोरावरपुरा (नोखा)
🔹बुढलाडा
🔹जयपुर
🔹गांधीधाम (कच्छ)
🔹साउथ हावड़ा
🔹बेहाला (कोलकाता)
🔹बल्लारी
🔹लुधियाना
🔹कांलावाली
🔹बठिण्डा
🔹तिरुकलिकुण्ड्रम
🔹सेलम

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "टिटलागढ़" पधारेंगे

👉 आज का प्रवास - श्री गोविंद वाटिका, टिटलागढ़ जिला - बलांगीर (ओड़िशा)

प्रस्तुति - *संघ संवाद*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Ayurvedic
  2. Bangalore
  3. Chalakudy
  4. Chennai
  5. Kerala
  6. Mysore
  7. आचार्य
  8. आचार्य महाप्रज्ञ
  9. कोटा
  10. दर्शन
  11. भाव
  12. राम
Page statistics
This page has been viewed 629 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: