24.03.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 24.03.2018
Updated: 25.03.2018

Update

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Bn14edJH7ZDEQ1bmszUWYx
*25/03/18* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ ले
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
=============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास
*गोतम कुमार जी सेठीया*
43/1 गोपाल पिल्लैयार कोइल स्ट्रीट
*तिरुवन्नामलाई*
☎9108075692,
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*सुरेश जी देवड़ा के निवास स्थान*
*बिड़दी* (कर्नाटक)
(Mysore - Bangalore Road)
☎ 9448374522
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पल्लावरम चेन्नई*
☎8107033307,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*गौतमकुमार जी सेठिया*
43/1 गोपाल पिल्लैयार कोइल स्ट्रीट *तिरुवन्नामलाई*
☎9566296874,9487556076
9940744445
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*महेन्द्र जी बोथरा के निवास स्थान पर*
अक्षय
KVR Swami Road *राजमुन्द्री*
(विशाखापट्टनम -चेन्नई रोड)
☎8085400108,7000790899
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*कोयम्बतुर* ☎9672039432,7200690967
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*अशोक कुमार जी मुदित कुमार जी वैद मुथा* के निवास स्थान पर
*सौदापेट* चेन्नैइ (तमिलनाडु)
☎8890788494
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
*Elementary School से 8 km का विहार करके पद्‌मावती मन्दीर लेलुर पद्यारेगे*
(विजयवाडा -चेन्नैइ हाईवे)
☎7297958479,7044937375
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर Bangalore* (कर्नाटक)
☎7624946879,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*हेमराज जी सुराणा के निवास स्थान पर*
*विशाखापट्नम*
☎7728077649,9959037737
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी ठाणा 10* का प्रवास
*अर्चनापालेम कल्याण मंडप से 13.5 कि.मी. का विहार करके Gantavari Guden (गंतावरी गुढम) शिक्षक के घर पर पधारेंगे*
☎9051582096,9123032136
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रमिला कुमारी जी ठाणा 5* का प्रवास
*लक्ष्मीपत जी कोठारी*
Kothari nivas Lalithanagar Nager
*Visakhapatnam*
☎:9014491997,8290317048
==============================
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*Ashok ji kataria*
Usman road,
T.Nagar Chennai-7 (तमिलनाडु)
☎8428020772,9841023500
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
Terapanth Bhavan Erode se13.3 km ka vihaar Kar ke Vani vidhyalaya Uppupalyam Veppdai Padarege
(ईरोड -सेलम रोड)
☎9489161916,8875762662
9442600853
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पारस गार्डन रायचुर*
☎9845123211
==============================
*संघ संवाद + संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*विजय राज जी बरडिया के निवास स्थान पर*
Yash Vijay
Brook land *COONOOR*
☎9442251218
==============================
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 6* का प्रवास
*सुरेश जी भुतेडिया के निवास स्थान पर*
UD Hotel ke Samne
3RD Block Jaynager
Bangalore* (कर्नाटक)
☎7798028703,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*संघ संवाद whatshap ग्रुप से जुडने के लिए दिए link पर click करे*

प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻

WhatsApp Group Invite
Follow this link to join

Update

👉 *दिनांक - 25 मार्च 2018 का संकल्प _______*

❗ *संकल्प - मौन*
*(जितना संभव हो)*

------------------------

*स्वर - तंत्र को दें थोड़ा आराम।*
*बात ना हो ज्यादा बिना काम।।*

👉 *तिथि - चैत्र शुक्ल अष्टमी एवं नवमी संवत् 2075*

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Update

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 290* 📝

*अमेय मेधा के धनी आचार्य हरिभद्र*

जैन परंपरा में हरिभद्र नाम के कई आचार्य हुए हैं। हरिभद्रसूरि सबसे प्राचीन हैं और याकिनीमहत्तरासूनु नाम से प्रसिद्ध हैं। सहस्रों वर्षों के बाद भी हरिभद्रसूरि का जीवन प्रकाशमान नक्षत्र की तरह चमक रहा है। उनका उदारमानस था। उन्होंने प्रतिपक्षी के लिए महर्षि, महामुनि जैसे सम्मान सूचक शब्दों का प्रयोग किया है। उनका वह उदात्त घोष आज भी सुविश्रुत है।

*पक्षपातो न मे वीरे, न द्वेषः कपिलादिषु।*
*युक्तिमद्वचन यस्य, तस्य कार्यः परिग्रहः।।38।।*
*(लोक तत्त्वनिर्णय)*

वीर वचन में मेरा पक्षपात नहीं। कपिल आदि मुनियों से मेरा द्वेष नहीं। जिनका वचन तर्कयुक्त है, वही ग्राह्य है।

*गुरु-परंपरा*

प्रभावक चरित और प्रबंधकोश के अनुसार विद्वान् हरिभद्र के दीक्षा गुरु जिनभट्ट थे। 'पुरातन प्रबंध संग्रह' ग्रंथ में हरिभद्र के गुरु का नाम जिनभद्र एवं कथावली ग्रंथ में गुरु का नाम जिनदत्त बताया गया है। आचार्य हरिभद्र ने अपनी कृतियों में स्थान-स्थान पर जिनदत्त नाम का उल्लेख किया है। आवश्यक वृत्ति में वे लिखते हैं—

*"समाप्ता चेयं शिष्यहिता नाम आवश्यकटीका, कृति सिताम्बराचार्यजिनभट्टनिगदानुसारिणो विद्याधर कुलतिलकाचार्यजिनदत्तशिष्यस्य धर्मतो याकिनीमहत्तरासूनोरल्पमतेराचार्य हरिभद्रस्य।"*

प्रस्तुत टीका में आचार्य हरिभद्र ने गुरु जिनदत्त के नामोल्लेख के साथ श्वेतांबर परंपरा, विद्याधर कुल एवं आचार्य जिनभट्ट का नाम निर्देश किया है तथा अपने को जिनदत्त का शिष्य माना है। शिष्य के द्वारा जो नाम अपने गुरु का बताया जाता है, वह अधिक प्रामाणिक एवं यथार्थता के निकट होता है। अतः आचार्य हरिभद्र की कृतियों में प्राप्त उल्लेखानुसार उनके दीक्षा गुरु विद्याधर कुल तिलकायमान जिनदत्त थे। जिनभट्ट अथवा जिनभद्र उनके गच्छनायक संभव हैं।

*जन्म एवं परिवार*

आचार्य हरिभद्र का जन्म चित्रकूट निवासी ब्राह्मण परिवार में हुआ। वे चित्रकूट नगर (चित्तौड़) नरेश जितारी के राज्य में राजपुरोहित थे। कथावली ग्रंथ के अनुसार विद्वान् हरिभद्र 'पिवंगुइ' नामक ब्रम्हपुरी के निवासी थे। उनकी माता का नाम गङ्गा और पिता का नाम शंकरभट्ट था।

*अमेय मेधा के धनी आचार्य हरिभद्र के प्रेरणादायी प्रभावक चरित्र में उनके जीवन-वृत्त* के बारे में पढ़ेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 114* 📝

*माईदासजी गाधिया*

*नवलसती के भाई*

माईदासजी गाधिया 'रामसिंहजी के गुढ़ा' के निवासी थे। उनका जन्म संवत् 1877 में हुआ। चार भाइयों में वे ही सबसे बड़े थे। अन्य भाइयों के नाम क्रमशः सुखराज, जी पूनमचंदजी और हजारीमलजी थे। उनके चार बहनें भी थीं। उनमें एक नवलसती थीं जो कि तेरापंथ में एक विख्यात साध्वी प्रमुखा हो चुकी हैं। आठों भाई-बहनों का पूर्वापर जन्म क्रम यह था– पहले दो बहनें, फिर दो भाई, फिर दो बहनें, फिर दो भाई। उनमें माईदासजी का क्रम तीसरा और नवलसती का क्रम छट्ठा था। वे भाइयों में सबसे बड़े थे तो ये बहनों में सबसे छोटी।

*द्वितीय विवाह*

पहले उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत साधारण थी। थोड़ी आय और बड़ा परिवार होने के कारण उन लोगों को जीवन यापन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्हीं विपत्ति के दिनों में माईदासजी की पत्नी का देहांत हो गया। दूसरा विवाह किया गया तब कुछ अर्थ व्यय करना आवश्यक हो गया। परिवार पहले ही आर्थिक रूप से संकट ग्रस्त था। उस व्यय ने उसे और अधिक दुरवस्था में पहुंचा दिया। संपन्नावस्था में सब कुछ सहज ही सह्य हो जाता है, परंतु विपन्नावस्था में थोड़ा सा भी अतिरिक्त भार असह्य हो उठता है। उस परिवार में यही हुआ। एक दिन चारों भाइयों में कमाई को लेकर परस्पर झगड़ा हो गया। सभी छोटे भाइयों ने घर की स्थिति को निकृष्ट से निकृष्टतर बना डालने के लिए माईदासजी को ही मुख्यतः दोषी ठहराया। उनके द्वितीय विवाह को उस में विशेष रूप से लक्ष्य बनाया गया।

*भाइयों में हुए इस पर इस पर झगड़े और दोषारोपण की क्या परिणति हुई...?* जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

News in Hindi

🛡🔮🛡🔮🛡🔮🛡
🏵
*अणुव्रत समिति*
*दिल्ली*
द्वारा आयोजित
🏮
*राष्ट्रीय*
*अणुव्रत कवि सम्मेलन*
🏮
का
⛲ *जय पारस चैनल* ⛲
टाटा स्काई चैनल न. 1079
पर सीधा प्रसारण देखें
🍥
आज
*24 मार्च 2018 शनिवार*
*शाम 7:15 बजे से*
🍥
*सेंट्रल पार्क*
*कनॉट प्लेस, नई दिल्ली से*
🍥
🔅 *संपर्क सूत्र*🔅
9891947000
9811242365

🌻 *संघ संवाद* 🌻
🛡🔮🛡🔮🛡🔮🛡

👉 *तेरापंथ नेटवर्क* के संघीय फायदे.......

Terapanth Network Mobile App डाउनलोड करें
https://goo.gl/pjkkac

प्रस्तुति: 🔅 *तेरापंथ नेटवर्क* 🔅

संप्रसारक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

https://goo.gl/maps/WM9dx5fybCt

👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम

🌀 *पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "शिबापदार" पधारेंगे*

🌐 *आज का प्रवास - आश्रम विद्यालय शिबापदार जिला - रायगढ़ा (ओड़िशा)*

👉 *दिनांक - 24 मार्च 2018*

प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद*🌻

Source: © Facebook

👉 अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा आयोजित *राष्ट्रीय अणुव्रत कवि सम्मेलन* का *पारस चैनल* पर सीधा प्रसारण देखें आज *24 मार्च 2018 शनिवार शाम 7:15* बजे से सेंट्रल पार्क,कनॉट प्लेस,नई दिल्ली से
संपर्क सूत्र:
9891947000
9811242365

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

*आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत प्रवचन का विडियो:

*शारीरिक अनुशासन के सूत्र - १*

👉 *खुद सुने व अन्यों को सुनायें*

*- Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

संप्रेषक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Bangalore
  2. Mysore
  3. Preksha
  4. Swami
  5. Terapanth
  6. Terapanth Bhavan
  7. Terapanth Network
  8. आचार्य
  9. आचार्य महाप्रज्ञ
  10. दर्शन
  11. भाव
Page statistics
This page has been viewed 401 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: