28.06.2018 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 28.06.2018
Updated: 02.07.2018

Update

सकल जैन समाज के तीव्र विरोध के चलते भगवान आदिनाथ के नाम से जलगांव से 4 किमी शिरसोली रोड पर संचालित मांसाहारी होटल का नाम बदलकर होटल मालिक बाबू राव नाइक ने 'होटल आमंत्रण' किया! होटल मालिक पर दबाब बनाने हेतु सभी बन्धुओं को बधाई.. -विश्व जैन संगठन

Source: © Facebook

Source: © Facebook

जबलपुर भेडाघाट के पास प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर त्रिपुरा सुंदरी के पास से खुदाई के दौरान लगभग 5-6 वी सदी की भगवान आदिनाथ सहित चौबीसी की प्राचीन प्राप्त आज 28 जून को प्राप्त होने से हर्ष, प्रतिमा को अभी भेड़ाघाट के प्रसिद्ध चौसठ योगिनी मन्दिर में दर्शनार्थ रखा गया है।

हनुमान ताल, जबलपुर जैन मंदिर में ऐसी ही प्राचीन प्रतिमा विराजमान है। जबलपुर जैन समाज को प्रतिमा को अपने संरक्षण में लेकर मंदिर में स्थापित करना चाहिए।

Source: © Facebook

14 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद, 2 संतों के कदम बढे, मध्यप्रदेश की धरा की ओर। मिल सकता है वर्षायोग में सानिध्य।

परम् पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज एवम पूज्य मुनिश्री विराट सागर जी महाराज का मंगल विहार आज डूंगरपुर से बांसवाड़ा की ओर हो गया है। ए बी जैन न्यूज़ को प्राप्त सूत्रों के अनुसार पूज्य मुनिद्वय आगामी कुछ दिनों उपरांत बांसवाड़ा होकर मप्र की सीमा में प्रवेश करेंगे एवम मप्र को वर्षायोग में सानिध्य मिलने की प्रबल संभावना है।

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

मप्र_विधानसभा_में_रचेगा_इतिहास
#आचार्यश्री_विद्यासागरजी_मुनिराज

परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन दर्शन पर आधारित फिल्म *विद्योदय* का प्रदर्शन *1 जुलाई 2018, रविवार को शाम 7.30 बजे मप्र विधानसभा परिसर में किया जा रहा है।*

खास बात यह है कि दो साल पहले आचार्यश्री ने मप्र विधानसभा में जिस स्थान पर विराजमान होकर मप्र के मंत्रियों व विधायकों को संबोधन दिया था, ठीक उसी स्थान पर विशाल एलईडी लगाया कर आचार्यश्री पर बनी फिल्म दिखाई जाएगी।

मप्र विधानसभा में फिल्म देखने आज शाम तक 3000 लोग प्रवेश पत्र ले जा चुके हैं। अब हमने प्रवेश पत्र के बजाय सभी को बिठाने की व्यवस्था कर दी है। कोई भी व्यक्ति फिल्म देखे बिना वापस नहीं जाएगा। हम यहां 5000 लोगों को बिठाने की व्यवस्था कर रहे हैं।

*मप्र विधानसभा में यह अभी तक का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन है।* स्पीकर श्री सीतासरन शर्मा एवं प्रमुख सचिव विधानसभा श्री अवधेश प्रताप सिंह हमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।

इस आयोजन में मप्र सरकार के कई मंत्रियों व, सांसदों, विधायकों के अलावा हमने सभी धर्मों के प्रमुख लोगों को सादर आमंत्रित किया है।

एम एल टोंग्या 9425011360
नरेन्द्र वंदना 9893108515
रवीन्द्र जैन पत्रकार 9425401800
मनोज जैन एमके 9425018370
पदमकुमार सेठी 9425023971

----------------------------------------
- कृपया इस मैसेज को भोपाल के सभी जैन बंधुओं तक पहुंचाएं और सभी जैन ग्रुप्स में पोस्ट करें ताकि सभी बंधु इस फिल्म को देख सकें।

- विधानसभा में बिना प्रवेश पत्र के भी प्रवेश मिलेगा

📜 संयम स्वर्ण महोत्सव विशेष 📜

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के जीवन पर केंद्रित फ़िल्म विद्योदय का प्रदर्शन 30 जून 2018 को भोपाल के साथ साथ पूरे भारत में होगा।
अधिक से अधिक शेयर करें और अपनों को बताए।

" इंडिया नहीं, भारत बोलो "
-आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज।।

Share it maximum

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Update

यह वाकई में बरसात है या टीकमगढ़ के हर्ष के आंसू!!

आमतौर पर धीर, गम्भीर रहने वाली *इंद्राणी शचि* ने आज सुबह सुबह सौधर्म इन्द्र पर कुपित होते हुए कहा, *आप भी न* इतने बड़े पद पर है, लेकिन आपको तनिक सा भी विवेक नही है कि *आचार्यश्री का विहार* टीकमगढ़ नगर में हो रहा है, और आपके *जल संसाधन इन्द्र वरुण* लगातार वर्षा किये जा रहे है आप *वरुण इन्द्र* को रोकते टोकते क्यों नही।_
_आवेश तो सौधर्म इन्द्र को भी आया, लेकिन फिर भी शांत स्वर में कहा *हे देवी!* इस वर्षा का सम्बन्ध न तो वरुण देव से है न ही बादलों से है।_
_दरअसल आज आचार्यश्री इतने लंबे वर्षो बाद टीकमगढ़ आ रहे है सो ये उनके हर्ष मिश्रित आंसू है जो तुम्हे बरसात जैसे दिखाई दे रहे हैं_
_तो फिर पापोराजी में बरसात क्यों?...... शचि इंद्राणी ने पूछा_
_अरी *बावली!*, ढाई महीने से पपौराजी आचार्यश्री का संघ समवशरण सा भरा पूरा विराजित था आज वहा आचार्यश्री नही है सो यह वहां वियोग के आंसू है।_
_यह सब छोड़,चल जल्दी कर आज टीकमगढ़ में विशाल प्रतिमा भी विराजित होना है,अपन सब पहले पहुच वहां की शुद्धि फिर, आचार्यश्री के पद प्रक्षालन अभिषेक करेंगे_
_सुनो अपने जल संसाधन इन्द्र वरुण देव को समझा कर रखना वर्षा का विशेष ध्यान रखे....शचि इंद्राणी के शब्दों में अभी भी क्रोध झलक रहा था।_

*यदि आपको मेरी बातों पर भरोसा न हो तो आज टीकमगढ़ प्रवेश की वीडियो और फोटो देख लेवे*

*शब्दआँकन*
*राजेश जैन भिलाई

Source: © Facebook

News in Hindi

अनियत विहारी आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज ने पपौरा जी से किया विहार..!! आहार चर्या टीकमगढ़ में संभावित। आगे की बात..!! गुरूवर के मन की, गुरूवर ही जाने..!!! 👉🚩

Source: © Facebook

आचार्यश्री का पपौरा से टीकमगढ को बिहार हुआ... टीकमगढ मे घनघोर वारिश.. 🙏

Source: © Facebook

Super Breaking.. आज प्रातःकाल की बेला में पूज्य आचार्य श्री जी ससंघ का पपौरा जी से होगा मंगल विहार। विहार दिशा को लेकर सब ओर उम्मीदें जागी। हम बताते हैं आपको संभावित दिशा।

*हथकरघा का शुभारंभ*
_अतिशय क्षेत्र श्री पपौरा जी मे, परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में, आज प्रातः गौशाला परिसर में हथकरघा केंद्र का शुभारंभ हुआ। यहाँ पर 162 X 45 फ़ीट का विशाल भवन बनकर तैयार हो रहा है। इसमे 108 हथकरघा स्थापित किये जायेंगे।_

*होगा नवीन जिनालय का शिलान्यास*
_कल 28 जून को प्रातः 6 से 7 बजे तक पपौरा जी मे नवीन मन्दिर जी का शिलान्यास का कार्यक्रम ब्र सुनील भैया जी के निर्देशन में सम्पन्न होगा ।_

*कल प्रातःकाल मे ही होगा विहार*
_पूज्य आचार्यसंघ का मंगल विहार कल प्रातः 7 बजे, पपौरा जी से टीकमगढ़ नगर की ओर होगा। पूज्य आचार्यसंघ की अगवानी टीकमगढ़ में 8 बजे होंगी। नन्दीश्वर कॉलोनी जिनालय टीकमगढ़ में श्री आदिनाथ भगवान की 13 फ़ीट की प्रतिमा आचार्य संघ के सानिध्य एवम प्रतिष्ठाचार्य श्री ब्र सुनील भैया के निर्देसन में वेदी पर प्रतिष्ठा की जाएगी।_

*दोपहर में टीकमगढ़ से भी होगा मंगल विहार*
_ए बी जैन न्यूज़ को मिले सूत्रों के अनुसार पूज्य आचार्यसंघ का मंगल विहार कल 28 जून को ही दोपहर बाद, टीकमगढ़ से हो जाएगा। इसके साथ ही कई दिनों से लगाये जा रहे कयास के बादल छट जाएंगे। संभावना है कि मंगल *विहार की दिशा अतिशय क्षेत्र श्री बंधा जी* की ओर होगी। बंधा जी की दूरी, टीकमगढ़ से लगभग 40 किमी की है। दो से तीन दिन में यह विहार सम्पन्न हो जाएगा।_
*......आगे की जानकारी अभी नही। बस थोड़ा इंतज़ार...!! बने रहिये ए बी जैन न्यूज़ के साथ।*


*अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़ ग्रुप*

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. आचार्य
          2. चौबीसी
          3. दर्शन
          4. बिहार
          5. सागर
          Page statistics
          This page has been viewed 855 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: