18.11.2019 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 18.11.2019
Updated: 19.11.2019

Updated on 19.11.2019 11:12

19 नवंबर 2019, मंगलवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

*💢 परम पुज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी श्री रंगपटना, बेंगलुरु मैसूर रोड से प्रातः लगभग 11.5 किलोमीटर विहार करके J.S.S मेडिकल कॉलेज मैसूर पधारेंगे ।*

https://maps.app.goo.gl/2bVjoG8uqw554U2o9

पूर्व भारत:-

● साध्वी श्री प्रबलयशा जी ठाणा 3 परासरा से विहार कर तेरापंथ भवन, सिंधिकेला पधारेंगे।
● साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी ठाणा 4 श्री राजेंद्र कुमार पुग़लिया 17B. रूप चंद मुखर्जी लेन कोलकाता भवानीपुर थाना के पास से विहार करके श्री नथमल बेंगानी,कुबेर गार्डन 27/1A. हरीश मुखर्जी रोड कोलकाता पधारेंगीं।
● साध्वी श्री संगीतश्रीजी ठाणा 4 उपहार टी (अमीनगांव) से लगभग 10 कि. मि. विहार कर शिव मंदिर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास (चांगसारी) पधारेंगी।
● साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभा जी ठाणा 4 आज हरिशचंद्रपुर विराज रहे है। लगभग 7 दिन का प्रवास यहाँ होगा।

उत्तर भारत:-

● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 व शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा 7 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मोहना जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन,सिवानी मंडी में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री कुंथुश्री जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी आदि ठाणा 4 सेक्टर 14, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वीश्री सुरजप्रभा जी आदि ठाणा 3 सरदार चरणपाल सिंह जी के घर से विहार कर गावँ रघुआना में पटवारी जसवंत सिंह जी घर पधारेंगे।

पश्चिम भारत:-

● साध्वी श्री कनकरेखाजी तेरापंथ भवन हाउसिंग बोर्ड, पाली में विराजेंगे।
● शासनश्री साध्वीश्री कमलप्रभाजी ठाणां -7 श्री मेघराज तातेड़ भवन, 6 th 'A' रोड, सरदारपुरा जोधपुर मे विराज रहे हैं।
● साध्वीश्री मंगलप्रभाजी आदि साध्वी वृंद कलंबोली मार्बल मार्केट से विहार कर के पनवेल तेरांपथ भवन मे पधारेंगे।
● साध्वी श्री जिनबाला जी ठाणा -4, ललित जी बापना के मकान में, महादेव कोलोनी, कांकरोली बिराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री भानुकुमारीजी ठाणा- 4 तेरापंथ भवन, टापरा में विराज रहे है।
● मुनिश्री राजकुमारजी आदि ठाणा-2 सिल्लोड से विहार कर लियाखेड़ी गांव में श्री लोखंडे जिनिंग पर विराजेंगे।
● मुनि आलोककुमार जी ठाणा 3 प्रातः वाड़की से विहार कर देवधरी पधारेंगे। फिर दोपहर में वहाँ से विहार कर खातारा गाँव पधारेंगे।
● मुनि श्री शासन श्री सुखलालजी स्वामी ठाणा2 एंव मुनि मोहजीत कुमार जी ठाणा 2 प्रज्ञा भारती महावीर कॉलोनी विराज रहे है।
● साध्वी श्री शासन श्री साधना श्री जी ठाणा 5 श्रीमान नवरत्न मल जी झाबक के निवास स्थान बसन्त विहार में विराज रहे है।
● साध्वी श्री डॉ सम्पूर्ण यशाजी ठाणा - 3 आर.सी.व्यास कॉलोनी में श्रीमान महेन्द्र कुमार जी, पंकज कुमार जी ओस्तवाल के निवास से विहार कर तेरापंथ नगर पधारेंगे, इसके पश्चात जमना विहार में श्रीमान संपत जी खाब्या के निवास स्थान पर पधारेंगे।
● साध्वी श्री लावण्यश्रीजी आदि ठाणा 3 ईस्ट मेनचेस्टर से विहार कर फॉरच्यून प्लाजा होते हुए नाकोड़ा नगर इचलकरंजी श्री सुरेशजी बागरेचा के निवास स्थान पर पधारेंगे ।
● मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 2 नायगांव से विहार कर भायंदर महेंद्र जी बोहरा के निवास स्थान पर पधारेंगे ।

दक्षिण भारत:-

● मुनिश्री रणजीत कुमार जी आदि ठाणा 3 शांतिलाल जी गादिया के फार्म हाउस से विहार कर अँजेण्य मंदिर के पास के भवन के. एम.रोड सरस्वतीपुरा में विराजेंगे।
● मुनिश्री मुनि सुव्रतकुमारजी आदि ठाणा 2 बन्नी coup से 9.km विहार कर tadkal muranj School पधारेंगे ।
● मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाना 2 का प्रवास बी सुरेशचन्द विकास बोथरा No 29/9-A साउथ स्ट्रीट चोरमपेट राधा नगर चेन्नई में रहेगा।
● मुनिश्री अर्हत कुमार जी आदि ठाणा-३ श्री अमीचंद जी दसानी के निवास स्थान से विहार कर करणीसिंह जी बरड़िया के निवास स्थान पर प्रातरास कर श्री संपत जी नवलखा के निवास स्थान पधारेंगे। रात्रिकालीन प्रवास श्री संपत जी नवलखा निवास स्थान पर ही रहेगा । Address: Karni Singh ji Baradia Sri Sampat Mal ji Navlakha Gulistan Apartments, Flat No 302,304, 40 Lions Town Colony,Old Bownpally, Hasmatpet,
● मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 3 का रात्रिकालीन प्रवास मेघराजजी लुणावत, नम्बर 3. हेरलीस रोड, किलपाक, चेन्नई 10

*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

*नॉट: विहार-प्रवास में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है ।*

https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/

Updated on 18.11.2019 10:49

💢 *पूज्य प्रवर मंडिया से विहार कर GANANGOORU पधारे*

*💠 गवर्मेन्ट हाई स्कूल, GANANGOORU बेंगलुरु मैसूर रोड प्रवास व प्रवचन की तस्वीरें*

*तेरापंथ धर्मसंघ का सोशल मीडिया में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं विश्वस्त नेटवर्क*
*प्रस्तुति - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ - 18 नवम्बर 2019*

Updated on 18.11.2019 10:49

पूज्य प्रवर मंडिया से विहार कर GANANGOORU पधारे

गवर्मेन्ट हाई स्कूल, GANANGOORU बेंगलुरु मैसूर रोड प्रवास व प्रवचन की तस्वीरें

तेरापंथ धर्मसंघ का सोशल मीडिया में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं विश्वस्त नेटवर्क
प्रस्तुति - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ - 18 नवम्बर 2019

Photos of Jain Terapanth News post

Updated on 18.11.2019 10:49

अंक 311/2019, 18 नवम्बर, 2019, वि.सं. 2076 पृष्ठ 16

🔰 _*मुख्य प्रवचन 17 नवम्बर 2019*_

*💠 सन्त समागम सबके जीवन में है लाभदायक। व्यवहार हो या व्यापार ईमानदारी की प्रतिष्ठा होनी चाहिए - आचार्य महाश्रमण*

*💠 समय का सदुपयोग करने एवं प्रमाद से बचने की दी पूज्य प्रवर न प्रेरणा*

*💠 सम्पूर्ण मंड्या श्रावक समाज अपने प्रभु का स्वागत कर हुआ भावविभोर*

जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव: सूरत
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन: मैसूरु
स्व से शिखर तक कार्यशाला: मैसूरु
"Say No To Plastic" विषय पर Poster Making Competition का आयोजन: काठमांडू
जैन विद्या परीक्षा: बल्लारी
विलक्षण अवधान कार्यक्रम - सफाला
स्नेह मिलन कार्यक्रम - चेन्नई समाज
शिक्षा संस्कार एवं ध्यान पर कार्यक्रम - राजगुरु ह.म.
जैन विद्या परीक्षा: सूरत
जैन विद्या परीक्षा: अडाजन
जैन विद्या परीक्षा: बालोतरा

*प्रस्तुति:- अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ - 18 नवम्बर 2019*

Photos of Jain Terapanth News post

*☀ पूज्य प्रवर के प्रात:कालीन विहार के दृश्य*

*💠 PES कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मंडिया से लगभग 16.7 किलोमीटर विहार करके गवर्मेन्ट हाई स्कूल, GANANGOORU, बेंगलुरु मैसूर रोड*

https://maps.google.com/?q=12.465647,76.753275

*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ - 18 नवम्बर 2019 - 8:00 am*

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Jain Terapanth News [JTN]
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. ABTYP
              2. JTN
              3. Jain Terapanth News
              4. Terapanth
              5. आचार्य
              6. महावीर
              7. मुनि मोहजीत कुमार
              8. शिखर
              9. हरियाणा
              Page statistics
              This page has been viewed 204 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: