17.03.2018 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 17.03.2018
Updated: 18.03.2018

Update

18 मार्च 2018, रविवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

💢परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ ओड़िशा राज्य कालाहांडी जिले के केसिंगा में स्थित तेरापंथ भवन से विहार करके ओड़िशा राज्य कालाहांडी जिले के उत्केला में स्थित तेरापंथ भवन पधारेंगे ।

पूर्व भारत:-

● साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी ठाना 4 वर्धमान में कची पुकुर बदाम तला, दुर्गा मन्दिर लीचछीराम जी छाजेड़ के यहां विराज रहे है।
● साध्वी श्री संगीत श्री जी ठाणा 4 किशनगंज में विराज रहे है।
● मुनि श्री आलोक कुमार जी ठाणा 3 दलखोला में विराज रहे है।

उत्तर भारत:-

● मुनि श्री विनय कुमार जी "आलोक" ठाणा 3, लुधियाना विराज रहे है ।
● "शासनश्री" साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 5, बठिंडा विराज रहे है ।
● "शासन श्री" साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 4, रामपुरा फूल विराज रहे है।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराजमान है ।
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और शासनश्री साध्वी मंजुप्रभा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6 तोशाम में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 व शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, कटला, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वीश्री संयम प्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, आर्यनगर(हिसार) में विराज रहे है।

पश्चिम भारत:-

● शासन श्री साध्वी रामकुमारीजी ठाणा 6 न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में विराज रहें हैं।
● शासनश्री साध्वी भानुकुमारीजी आदि ठाणा - 4 तेरापन्थ भवन, असोत्तरा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री रतिप्रभाजी आदि ठाणा- 5 पुराना ओसवाल भवन, जसोल में विराज रहें हैं।
● मुनि श्री कमल कुमार जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, मीरा रोड से विहार करके तेरापंथ भवन, टेम्बा रोड, भायंदर (पश्चिम) पधारेंगे ।
● मुनि श्री संजयकुमारजी, मुनि श्री प्रसन्नकुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, पांडेसरा से अलथान होते हुवे तेरापंथ भवन, सिटी लाइट पधारेंगे।
● शासनश्री" साध्वी श्री सरस्वतीजी आदि ठाणा -4 मैजेस्टिक टावर, त्रिकम नगर, सूरत बिराज रहे हैं।
● 'शासनश्री" साध्वी श्री पद्मावतीजी आदि ठाणा -4 श्री शांतिलाल जी पितलिया, तुलसी मेंशन, ठाकोरजी काम्प्लेक्स, कडोदरा चार रास्ता, सूरत पधारेंगे।
● 'शासनश्री' साध्वी श्री मधुबालाजी आदि ठाणा 5 मंगलमूरति बायोकेम लिमिटेड नाना बोरसरा से विहार करके पानोली जैन विहार धाम बिराजेंगे।
● आगम मनीषी प्रो.मुनि श्री महेन्द्र कुमारजी ठाणा-5 माजीवाड़ा भवन ठाणे बिराज रहे है।
● शासनश्री मुनिश्री हर्षलाल जी, शासन श्री मुनि श्री रविंद्रकुमार जी, तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 5 केरिया से विहार कर तेरापंथ भवन, लाछुडा (जिला - भीलवाड़ा) पधारेंगे।
● शासन श्री मुनि सुरेशकुमार जी "हरनावां" आदि ठाणा 2 गुलाबपुरा विराज रहे है।
● मुनि श्री भूपेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 खमनोर से विहार कर हल्दीघाटी पधारेंगे।
● मुनि श्री धर्मेशकुमार जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, गजपुर में विराज रहे है।
● साध्वी श्री पावन प्रभाजी बोरावड़ में विराज रहें हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री कैलाशवतीजी आदि ठाणा 5 बीड-औरंगाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर गढ़ी गांव के पास नरवणे जीनींग पर पधारेंगे।

दक्षिण भारत:-

● शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ तेरापंथ भवन, गांधीनगर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ६ तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर - बेंगलुरु विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ तेरापंथ भवन, पल्लावरम में विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ नवरत्न जी बांठिया, POLLIR के यहाँ विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ सुरेश जी देवड़ा, बिड़दी के निवास स्थान पर विराज रहे हैं ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ जैन भवन कलेहटी से 12 किलोमीटर का विहार करके ऊटी भवन पधारेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ५ जवरी लाल जी बम्ब, चेन्नई के यहाँ विराज रहे हैं ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ तिरुवन्नामलाई विराज रहे है ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ कोजीकोडे,पलक्कड़
(कोयम्बटूर हाईवे) से विहार कर महालक्ष्मी कल्याण मंटपम (नंदी टेम्पल)पधारेंगे ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ सभा भवन, रायचुर विराज रहे है ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ गायत्री मंदिर,वंजी पालयम से विहार कर तेरापंथ भवन, तिरुपुर पधारेंगे।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ Ashta mangal villa, 27 Lettangs Road, Purasavakam, Chennai - 7 विराज रहे है ।
● शासन श्री साध्वी श्री यशोमति जी ठाणा -४ सिगारकोडा से विहार कर मॉडर्न टाउन स्कूल,उलवापाडु पधारेंगे।
● साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी ठाणा - १० मिनेरवा डिग्री कॉलेज से विहार कर गंजमपेट,कल्याण मंडप पधारेंगे ।
● मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा - २ अन्नावरम गांव के कल्याण मंडप से विहार कर चंदुरती गांव के प्राईमरी स्कूल में पधारेंगे ।
● साध्वीश्री प्रमिला श्री जी ठाणा - ५ लक्ष्मीपत जी कोठारी, कोठरी निवास, ललितानगर - विशाखापट्टनम मे विराज रहे है ।
● साध्वी श्री राकेश कुमारी जी ठाणा - ४ जतनलालजी पारख, विशाखापट्नम के यहाँ विराजेंगे।


प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

● परम् पूज्य प्रवर के सान्निध्य में शनिवार सामायिक आराधना करने केसिंगा में उमड़ा श्रद्धालु श्रावक समाज का हुजूम
● शनिवार सामायिक आराधना में अभातेयुप का राष्ट्रीय नेतृत्व रहा उपस्थित

शनिवार सामायिक आराधना की तस्वीरें अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ द्वारा गुरुदेव प्रवास स्थल केसिंगा से

Source: © Facebook

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय), लाडनूं
28वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 20 मार्च 2018, मंगल वार को!

प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

*AKHIL BHARTIYA TERAPANTH YUVAK PARISHAD* along with *TERAPANTH KISHORE MANDAL* present’s

*13th Rashtriya Kishore Mandal Adhiveshan*
on
*1️⃣8️⃣--1️⃣9️⃣--2️⃣0️⃣ May 2018* at *CHENNAI*

✨Come witness the future of Terapanth Yuvak Parishad across India and Nepal.🇮🇳

✨Don’t miss the golden opportunity. Come be a part of the biggest & most exciting adhiveshan of all time in the gateway of South India, Chennai.☀️☀️☀️

✨With an array of amazing activities & session, we assure you that this Adhiveshan will be cherished by each of us, so be a part of this Extravaganza Mela of the kishore’s.🤹📚💻📷🏖️🎬🎶🏏⚽🏸🏀🎖️🏆

✨Book Your Tickets✈️🚆🚌🚗 as soon as possible & Register yourself.

👏 *Vanakkam*👏

For any inquiry contact:

*Arpit Nahar*: 9427579435

*Vishal Pitaliya*: 9738213220

*Dilip Bhansali*: 9884158877

*Lucky Shrishrimal*:
7019111923

*Vinod Dhoka*: 9884167713

Source: © Facebook

Update

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा द्वारा आयोजित ओडिसा स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यशाला "संस्कार हमारी पहचान" का हुआ भव्य आगाज

प्रस्तुति - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

News in Hindi

परमपूज्य आचार्यप्रवर के सान्निध्य में अभातेयुप के तत्वावधान में आज आयोजित होगा ओड़िशा स्तरीय युवा सम्मेलन "संस्कार - हमारी पहचान

🔺युवा सम्मेलन से पूर्व "ओड़िशा स्तरीय युवा सम्मेलन रैली" में उमड़ी युवाशक्ति

प्रस्तुति - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Source: © Facebook

खाना एक साथ तो सामायिक भी एक साथ

#सामायिक #Samayik

खाना एक साथ तो सामायिक भी एक साथ: आचार्य श्री महाश्रमण जी
ABTYP JTN Jain Terapanth News posts Acharya Mahashramanpravachans, terapanthi audios, videos, wallpapers, Prekshadhyan, Anuvrat, Jeevan Vigyan

Source: © Facebook

🌞 #नवप्रभात के प्रथम दर्शन🌞

शनिवार, 17 मार्च, 2018

प्रस्तुति: #अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. Acharya
        3. Adhiveshan
        4. Anuvrat
        5. Chennai
        6. JTN
        7. Jain Terapanth News
        8. Jeevan Vigyan
        9. Kishore
        10. Kishore Mandal
        11. Mandal
        12. Prekshadhyan
        13. Samayik
        14. Terapanth
        15. Terapanth Yuvak Parishad
        16. Terapanthi
        17. आचार्य
        18. हरियाणा
        Page statistics
        This page has been viewed 1420 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: