11.04.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 11.04.2018
Updated: 13.04.2018

Update

https://www.facebook.com/SanghSamvad/
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*12/04/2018 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चरित्र आत्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
🔹 *अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी का अपनी धवल सेना के साथ आंध्रप्रदेश राज्य के विजयनगरम जिले के विजयनगरम में स्थित श्री लाधूराम तोस्नीवाल मेमोरियल भवन में प्रवास होगा।*
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
=============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी ठाणा 4* का प्रवास
*क्रोमपेट* *चेन्नैइ*
☎9884200325,8910991981
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास
*गोतम कुमार जी सेठीया*
43/1 गोपाल पिल्लैयार कोइल स्ट्रीट
*तिरुवन्नामलाई*
☎9108075692,
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*मालू अपार्टमेंट*
*राजराजेश्वरीनगर* (बैगलौर)
☎9448374522,9844142241
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 5* का प्रवास
*धर्मचंद जी विनोद जी सोलंकी*
17, ग़ांधी रॉड *श्री पेरुम्बतुर*
☎8107033307,9790400000
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तुरुमलैकोडी से 9.5 km का विहार करके A.S.A मेट्रीक स्कूल मुलागेट पधारेगे*
(वेलूर- गुडियातम रोड)
☎9566296874,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*M.S निवास स्थान*
*एडेलपाडु*
(विजयवाड़ा -चेन्नई रोड)
☎8085400108,7000790899
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*Coimbatore*
☎9672039432,7200690967
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा ५* का प्रवास
*मदन लाल जी राकेश जी बाफ़ना*
No. 185, strahans road (babu St. Near pattalam tower clock)
*Pattalam* Chenni
☎8890788494,9444049706
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
*गणपत जी डागा के निवास स्थान से 4.5 km का विहार करके जैन मंदिर केसरवाडी पधारेंगे*
☎9290516171,7044937375
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर Bangalore* (कर्नाटक)
☎9784755524
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*नाकाबंदी से 10 किलोमीटर का विहार करके गॉधी स्कूल ऐडारोड पधारेगे*
(विशाखापट्टनम- विजयवाड़ा रोड)
☎9959037737
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमलप्रज्ञा जी ठाणा 6* का प्रवास
*हनुमानजी मंदिर*
*सीतारामपूरम*
(विजयवाड़ा- चेन्नई रोड)
☎9051582096,9123032136
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रमिला कुमारी जी ठाणा 5* का प्रवास
*लक्ष्मीपत जी कोठारी*
Kothari nivas Lalithanagar Nager
*Visakhapatnam*
☎:9014491997,8290317048
==============================
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
*मदन लाल जी राकेश जी बाफ़ना*
No. 185, strahans road (babu St. Near pattalam tower clock)
*Pattalam* Chenni
☎8428020772,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*सुबह का प्रवास*
Sulochana Arjunan Mahal
Main Road
*VELAKALNATHAM*
*शाम का प्रवास*
Toll Gate School
*Patchur*
(बेंगलुरु- चेन्नई रोड)
☎9443235611
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वी श्री सुर्दशना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*पारस गार्डन रायचुर*
☎9845123211,8830043723
==============================
*संघ संवाद + संघ संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3* का प्रवास
*महावीर भवन*
*गुडलपेट*
(ऊटी - मैसूर रोड)
☎9448385582
==============================
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
==============================
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6* का प्रवास
*सुरेश जी भुतेड़िया के निवास स्थान पर*
*Upahar Darshini Hotel Ke Samne*
*3RD Block Jaynager*
*Bangalore* (कर्नाटक)
☎7798028703
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*संघ संवाद Facebook से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Like करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद what'sapp ग्रुप से जुडने के लिए इन नम्बरो पर मैसेज करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: 9844295823
📲 *मंजु गेलडा*: 9841453611
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

Source: © Facebook

Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

🛡🔮🛡🔮🛡🔮🛡🔮🛡🔮

🏵
*तेरापंथ के दशम अनुशास्ता*
*आचार्य श्री महाप्रज्ञ*
*नवम महाप्रयाण दिवस पर*

🍁
*अध्यात्म का शांतिपीठ*
*सरदारशहर में आयोजित*
*धम्म जागरण*

🌼
*का*
⛲ *पारस चैनल* ⛲
*पर सीधा प्रसारण देखें*

🌺
*दिनांक 12 अप्रैल 2018*
*रात्रि 8:00 बजे से*


निवेदक: 🙏 *तेरापंथी महासभा* 🙏

संप्रसारक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

🛡🔮🛡🔮🛡🔮🛡🔮🛡🔮

Source: © Facebook

Update

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 301* 📝

*वरिष्ठ विद्वान् आचार्य बप्पभट्टि*

बप्पभट्टि अपने युग के बहुचर्चित आचार्य थे। उनका दूसरा नाम भद्रकीर्ति था। पर उनकी प्रसिद्धि बप्पभट्टि के नाम से हुई। शास्त्रार्थ में विजय प्राप्त करने के कारण उन्हें वादि-कुञ्जर केशरी की उपाधि प्राप्त हुई। अपनी बुद्धि से कान्यकुब्ज नरेश 'आम' को प्रभावित कर बप्पभट्टि ने जैन शासन की महती प्रभावना की। गोड़देश (बंगप्रदेश) के धर्मराज नरेश भी आचार्य बप्पभट्टि की चामत्कारिक काव्य प्रतिभा पर अत्यंत मुग्ध थे।

*गुरु-परंपरा*

बप्पभट्टि के गुरु का नाम सिद्धसेन था। ये सिद्ध जैन श्वेतांबर परंपरा में 'मोढ़' गच्छ के आचार्य थे एवं इतिहास प्रसिद्ध दिवाकर सिद्धसेन से भिन्न थे। इन सिद्धसेन की पूर्व गुरु परंपरा का उल्लेख प्रभावक चरित्र आदि ग्रंथों में नहीं है। गोविंदसूरि और नंदसूरि सिद्धसेन के ज्येष्ठ गुरु बंधु (एक गुरु से दीक्षित मुनि परस्पर गुरु भाई कहलाते हैं) थे।

*जन्म एवं परिवार*

बप्पभट्टि क्षत्रिय वंशज थे। बप्पभट्टि का जन्म वीर निर्वाण 1270 (विक्रम सम्वत् 800) भाद्रपद तृतीया, रविवार को गुजरात प्रदेशांतर्गत डुम्बाउधि गांव में हुआ। उनके पिता का नाम बप्प एवं माता का नाम भट्टि था। बप्पभट्टिसूरि के वंशज संभवतः पाञ्चाल देश निवासी थे। स्वयं का परिचय देते समय बप्पभट्टि अपने को पाञ्चाल देश्य बप्प का पुत्र बताया करते थे। बप्पभट्टि की जन्मस्थली पाञ्चाल नहीं, गुजरात की धरा थी। अतः पाञ्चाल उनका गोत्र भी हो सकता है। आज भी गुजरात के कुछ लोग जाति के आधार पर अपने को पाङ्चाल कहते हैं। बप्पभट्टि के बचपन का नाम सूरपाल था।

*जीवन-वृत्त*

सूरपाल एक स्वाभिमानी बालक था। एक बार वह रुष्ट होकर निकल गया और सिद्धसेन के चरणों तक पहुंच गया। यहीं से सूरपाल के जीवन सुधार का द्वार खुल गया।

आचार्य सिद्धसेन एक बार मोढ़ेर नगर में विराजमान थे। उन्होंने स्वप्न में चैत्य पर छलांग भरते केशरी शावक को देखा। वे प्रातः मंदिर में गए। उनकी दृष्टि एक छह वर्षीय बालक पर केंद्रित हुई। वह आकृति से प्रभावक प्रतीत हो रहा था। आचार्य सिद्धसेन ने बालक से पूछा "तुम कौन हो? कहां से आ रहे हो?" बालक ने कहा "मेरा नाम सूरपाल है। मैं पाञ्चालदेश्य बप्प का पुत्र हूं। मेरी मां का नाम भट्टि है। मेरे मन में राजद्रोही शत्रुजनों से युद्ध करने की भावना जागृत हुई, पर पिता ने मुझे रोक दिया। निरभिमानी पिता के पास रहना मुझको उचित नहीं लगा। मैं घर के वातावरण से पूर्णतः असंतुष्ट होकर मां-बाप को बिना पूछे ही यहां चला आया हूं।"

*आचार्य सिद्धसेन से मिलकर बालक सूरपाल के जीवन ने क्या रुख लिया...?* जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 125* 📝

*लच्छीरामजी बैद*

*लाडनूं में हवेली*

लच्छीरामजी आदि के लाडनूं में आगमन का पता वहां के ठाकुर को लगा तो वे बहुत प्रसन्न हुए। उस समय के नरेश एवं ठाकुर धनी व्यक्तियों को अपने राज्य में बसाने के लिए काफी लालायित रहा करते थे। उनसे उनको काफी आय हुआ करती थी। लाडनूं के ठाकुर ने भी लच्छीरामजी से वहीं रुक जाने का आग्रह किया और हवेली बनाने के लिए यथेप्सित भूमि चुन लेने को कहा। वे परकोटे के अंदर ही बसना चाहते थे। उन्होंने जिस भूमि का चुनाव किया वह पुरोहितों की थी। ठाकुर ने पुरोहितों को दुगुनी भूमि देकर अन्यत्र बसाया और वह भूमि लच्छीरामजी को बेचकर उसका पट्टा कर दिया।

लच्छीरामजी ने तत्काल ही वहां भाइयों के साझे में हवेली बनवाना प्रारंभ कर दिया। विक्रम संवत् 1926 में कार्य प्रारंभ हुआ और 1927 में संपन्न। इस बीच वे अनेक बार राजलदेसर जाते रहे और पारिवारिकों से मिलते रहे। कालांतर में मेघराजजी के पुत्रों को रुपए दे दिए गए और हवेली आसकरणजी एवं जयचंदलालजी के स्वामित्व में रही। जो कि क्रमशः लच्छीरामजी और जेसराजजी के पुत्र थे।

*पुनः राजलदेसर में*

बीकानेर में सुराणा परिवार की स्थितियां शीघ्र ही बदल गईं। सुराणाजी कार्यभार को सुचारू रूप से नहीं निभा सके। नरेश ने तब महारावजी वाले बैदों से पुनः समझौता किया और उन्हें दीवान पद पर नियुक्त किया। उन्होंने तत्काल राज्य में सुव्यवस्था की और व्यवस्था के अभाव में पीड़ित हो कर अन्यत्र जा बसने का निर्णय करने वाले साहूकारों को रोका। जो जो पहले जा चुके थे, उन्हें पुनः ले आने का प्रयास किया। लच्छीरामजी आदि को पुनः आ जाने के लिए उन्होंने स्वयं कोई निमंत्रण नहीं दिया, अपितु नरेश को सुझाव दिया कि वे अव्यवस्था के कारण नहीं गए हैं, किंतु सरकारी अधिकारियों के व्यवहार से रुष्ट होकर गए हैं, अतः यदि आपकी ओर से निमंत्रण जाएगा तो अच्छा रहेगा। नरेश ने इस सुझाव को मान्य किया और हाकिम को भेजकर उन्हें वापस राजलदेसर आज आने का निमंत्रण दिया। पहली बार के निमंत्रण पर जब वे नहीं आए तब दूसरी बार निमंत्रण दिया गया। उन्होंने उस पर भी आना स्वीकार नहीं किया तब नरेश ने दीवानजी से कहा कि तुम मना कर लाओ तो भले ही आ जाएं अन्यथा तो कठिन ही लगता है। दीवानजी ने कहा— "रूठ कर गए हुए हैं, अतः मनाने के लिए आप थोड़ी छूट देंगे तो अवश्य आ जाएंगे।" नरेश ने तब एक खास रुक्का लिखकर दिया। उसमें उनके परिवारों को अनेक छूटें दी गईं। साहूकारी का पत्र भी दिया गया। तीन सौ बीघा गोचर भूमि दी गई। यह सब लेकर हाकिम उनके पास पहुंचा उससे पूर्व दीवानजी का पत्र भी उनके पास पहुंच गया। उसमें उन्हें सुझाव दिया गया कि अब आप लोगों को आ जाना चाहिए। इस बार लच्छीरामजी ने नरेश के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और सभी लोग वापस राजलदेसर आ गए। वहां आने पर उन्हें पुनः मुंहता बनने के लिए काफी आग्रह पूर्वक कहा गया, परंतु उसके लिए उन्होंने बिल्कुल अस्वीकार कर दिया।

*सरदारशहर निवासी श्रावक चैनरूपजी दुगड़ के प्रेरणादायी जीवन-वृत्त* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

News in Hindi

🎖🍥 *अणुव्रत पत्रिका* 🍥🎖

📍 *अप्रेल के आकर्षण* 📍

पढिये❗सद्य-प्रकाशित अंक में

🌼 *पर्यावरण और संयम*
✍ अणुव्रत प्रवर्तक
आचार्य श्री तुलसी

🌼 *पर्यावरण का अर्थशास्त्र*
✍ अणुव्रत अनुशास्ता
आचार्य श्री महाप्रज्ञ

🌼 *पर्यावरण की अवधारणा*
✍ अणुव्रत अनुशास्ता
आचार्य श्री महाश्रमण

🔅 *अणुव्रत सोशल मीडिया* 🔅
🔅संप्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 *अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में*

💠 *आचार्य श्री महाश्रमण के जन्मदिवस के अवसर पर तपो महायज्ञ आयम्बिल अनुष्ठान*
💠 *57 वे जन्मदिवस के अवसर पर 57000 आयम्बिल तप अनुष्ठान का आयोजन*
💠 *समस्त श्रावक समाज से निवेदन इस तपो महायज्ञ में सहभागी बने*

प्रस्तुति -🌻 *संघसंवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

https://goo.gl/maps/NTP8bnrkDzt
👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "विजयनगरम" पधारेंगे

👉 आज का प्रवास - श्री लाधूराम तोस्नीवाल मेमोरियल भवन, विजयनगरम जिला - विजयनगरम (आंध्रप्रदेश)

प्रस्तुति - *संघ संवाद*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Jainism
  2. Sangh
  3. Sangh Samvad
  4. Terapanth
  5. आचार्य
  6. आचार्य महाप्रज्ञ
  7. आचार्य श्री महाप्रज्ञ
  8. गुजरात
  9. भाव
Page statistics
This page has been viewed 480 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: